कोरिया

कोरिया में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन

कोरिया में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन

सफलता के लिए पांच लक्षण जरूरी:- सूरज सिंह परिहार

 कोरिया : जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट कोरिया जितेंद्र कुमार गुप्ता के आदेशानुसार एवं शिविर संचालक जिला संगठन आयुक्त स्काउट कोरिया नागेश्वर साहू के नेतृत्व में तृतीय सोपान स्काउट- गाइड जांच एवं राज्य पुरस्कार पूर्वाभ्यास शिविर का आयोजन दिनांक 19.02.2024 से 23.02.2024 तक स्वामी आत्मानंद शासकीय  उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम विद्यालय पटना, जिला कोरिया में आयोजित किया गया । जिसमें जिले के 24 विद्यालयों से 139 स्काउट, 135 गाइड,  एवं 15 प्रभारी स्काउटर - गाइडर सम्मिलित हुए।

Open photo

बता दें कि स्काउट गाइड के छात्रों को राज्य पुरस्कर में शामिल होने तृतीय सोपान केम्प में शामिल होना जरूरी होता है जिसके तहत कोरिया में तृतीय सोपान शिविर का आयोजन किया गया। इस पाँच दिवसीय शिविर में शिविर नियम, दैनिक कार्यक्रम, टोली विभाजन, बी.पी. सिक्स, योगा, सूर्य नमस्कार, स्काउटिंग आंदोलन का ज्ञान, आधारभूत तत्व, विभिन्न प्रकार के ध्वज एवं उनको फहराने के विधि, विभिन्न प्रकार की गांठे, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, टेंट बनाना, मचान बनाना, कंपास एवं सोलह दिशाओं का ज्ञान, प्राथमिक चिकित्सा, अस्थाई स्ट्रेचर बनाना, खुले में जीवन, कैंपिंग एवं खोज के चिन्हों के माध्यम से हाइकिंग, दक्षता पदक की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

Open photo

शिविर के दौरान विश्व स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के जन्म जयंती के शुभ अवसर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित कर उन्हें याद किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन चांदनी कंवर डिप्टी कलेक्टर कोरिया एवं जितेंद्र कुमार गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट कोरिया के निर्देशन में किया गया।

महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम में ये रहे मुख्यातिथि

संध्या में महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट विशिष्ट अतिथि संयुक्त संचालक शिक्षा, त्रिभुवन शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सरगुजा संभाग, जेरमिना एक्का सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड, शैलेंद्र कुमार मिश्रा सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, राजेश सिंह, शीतल सिदार थाना प्रभारी पटना, महेश मिश्रा लांस नायक यातायात बैकुंठपुर, दान बहादुर सिंह डी.ओ.सी. (एम.सी.बी.), शांतनु कुर्रे डी.टी.सी. (एम.सी.बी.), संस्था के प्राचार्य देवकरण सिंह मंचासीन रहे।

शिविर संचालक नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट जिला कोरिया ने स्वागत उद्बोधन एवं शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार जी के द्वारा स्काउट- गाइड से संवाद करते हुए एक सफल नागरिक बनने के लिए मूल मंत्र देते हुए विद्यार्थी के पाँच लक्षण पर विस्तार से चर्चा किया गया एवं स्काउट-गाइड के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि एवं जिला शिक्षा अधिकारी के कर कमलों के द्वारा विगत माह में दिनांक 11 से 17 जनवरी 2024 तक आयोजित स्काउटर- गाइडर प्रशिक्षण शिविर का प्रणाम पत्र प्रदान किया गया साथ ही सभी अतिथियों एवं संचालक मंडल के सभी सदस्यों  को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं जिला संघ के पदाधिकारी के द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

शिविर के अंतिम दिवस को प्रातः कालीन योगाभ्यास एवं सूर्य नमस्कार कराया गया तत्पश्चात फायर एवं आपदा प्रबंधन विभाग कोरिया के एस. ओ. बबलू प्रसाद शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा स्काउट-गाइड को दुर्घटना, आपदा एवं आग लगने पर किए जाने वाले आवश्यक सुरक्षा एवं बचाव उपाय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। अन्त में ध्वज अवतरण कर राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया गया। इस शिविर को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में संचालक मंडल के साथ मेजबान संस्था के प्राचार्य देवकरण सिंह, सुनील जायसवाल व्याख्याता,  विद्यालय की गाइड केप्टिन अपूर्वा द्विवेदी का योगदान रहा।

इस शिविर की सफलता पर संचालक मण्डल के सभी सदस्यों एवं सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को कैलाश कुमार सोनी राज्य सचिव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर, विनय कुमार लंगेह कलेक्टर कोरिया पदेन संरक्षक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया, जितेंद्र गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जिला कोरिया, संस्था के प्राचार्य एवं अन्य स्काउटर गाइडर ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए  सुश्री विजय कुजूर (शिविर संचालक गाइड विभाग), सुरेंद्र कुमार राजवाडे जिला सचिव, रवि कुमार पाण्डेय जिला संघ कोषाध्यक्ष, सुनील बड़ा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, निशा खान जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, श्याम कुमार आण्डिल विकासखण्ड सचिव सोनहत, शिव प्रताप सिंह संयुक्त विकासखण्ड सचिव बैकुंठपुर, प्रवीण तिग्गा, विपिन कुजूर, शुक्ला राम भगत, रवि प्रसाद बैगा इन सभी ने मिलकर सफलता पूर्वक शिविर का संचालन किया |

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email