IPL 2024 : आईपीएल 2024 की शुरुआत जल्दी ही होने वाली है. कई खिलाड़ियों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. हार्दिक पंड्या भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. हार्दिक वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से वह कई महीनों तक टीम इंडिया से बाहर रहे. लेकिन अब वे आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. हार्दिक ने कहा है कि वह फिट हो गए थे. लेकिन वह किसी कारण से भारत के लिए मैच नहीं खेल रहे थे.
हार्दिक पंड्या ने कहा, “हां मैं गेंदबाजी कर रहा था. वर्ल्ड कप में मुझे जो इंजरी हुई थी. वह ज्यादा दर्दनाक नहीं थी. इससे मेरी पहले वाली इंजरी पर भी कोई फर्क नहीं पड़ा था. मेरे फिटनेस पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा था. जब मैं फिट हुआ तो उस समय जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत हुई. मैं उस समय फिट हो गया था लेकिन इसके बाद से कोई मैच नहीं था. इस वजह से मैं नहीं खेल पाया.”
आईपीएल में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन कमाल का रहता है. पिछले 2 साल वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. जहां साल 2022 में उन्होंने टीम को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया और 2023 में टीम को फाइनल में पहुंचाया था. हालांकि, एमएस धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को फाइनल में हरा दिया था. इस साल वे मुंबई के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे.
हार्दिक पंड्या ने अब तक भारत के लिए कुल 92 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 1348 निकले हैं. उनका उच्चतम स्कोर 71 का रहा है. औसत करीब 25 का रहा है. वहीं, गेंदबाजी करते हुए हार्दिक ने 92 मैचों की 82 इनिंग्स में कुल 73 विकेट लिए हैं. अब तक वह किसी मैच में 5 विकेट नहीं ले सके हैं.(एजेंसी)