लोरमी : लोरमी इलाके में अचानकमार टाइगर रिजर्व की टीम ने 4 शिकारियों को पकड़ने में सफलता पाई है और उनके पास से तेंदुए की खाल बरामद किया गया है पुलिस को मुखबिर से तस्करों की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस चौकन्नी हो गई थी और तस्करों को दबोचने एक टीम गठित की गई जिसके बाद टीम ने छापामारी कर कोदवागोडान के पास भूमिटोला गांव से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तेंदुए का खाल, 26 नग मूंछ के बाल और 2 मोटरसाइकिल बरामद किया है पूछताछ में आरोपियों ने शिकार करने की बात भी कबूल की पकड़े गए आरोपियों के नाम रामलाल बैगा, रामचरण सोनी, रामप्रसाद, मनहरण हैं।