• होम
  • राष्ट्रीय

    चेक बाउंस केस में दोषी बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव पर 11.9 करोड़ का जुर्माना

    राहुल गांधी के 'संविधान बचाओ' अभियान पर अमित शाह ने कहा, यह वंश बचाओ अभियान ?

    चेक बाउंस मामले में आज राजपाल यादव के खिलाफ आज हो सकता है सजा का एलान

    गाजियाबाद : मोहन नगर में दिल्ली मेट्रो का गार्डर गिरा, 7 घायल

    राहुल गाँधी आज करेंगे 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरुआत

  • छत्तीसगढ़

    पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को धरदबोचा, 27 किलो गांजा जप्त

    सिमगा पुल के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, मृतक की पहचान नहीं हुई

    छत्तीसगढ़ के साथ गुजरात का सैकड़ो वर्षों से है अटूट संबंध - डॉ. रमन सिंह

    बालोद

    बलोदा बाजार

    बलरामपुर

    बस्तर

    बेमेतरा

    बीजापुर

    बिलासपुर

    दन्तेवाड़ा

    धमतरी

    दुर्ग

    गरियाबंद

    जशपुर

    जान्जगीर-चाम्पा

    कोण्डागांव

    कोरबा

    कोरिया

    कांकेर

    कवर्धा

    महासमुन्द

    मुंगेली

    नारायणपुर

    रायगढ़

    राजनांदगांव

    रायपुर

    सूरजपुर

    सुकमा

    सरगुजा

  • संपादकीय
  • विश्व

    उत्तर कोरिया में बस एक्सीडेंट, 32 चीनी सैलानियों की मौत

    दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच सीमा पर लगाए गए लाउडस्पीकरों को द. कोरिया ने बैन किया

    नॉर्थ कोरिया के तानाशाह का बड़ा ऐलान, अब नहीं करेंगे परमाणु टेस्ट

    उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच शुरू हुई हॉटलाइन सेवा

    1 मई से पाकिस्तानी राजनयिकों पर अमेरिका में प्रतिबन्ध

  • मनोरंजन

    महेश बाबू की इस फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में ही कमा लिए, 100 करोड़ रुपए

    SC ने दिया सलमान को राहत, सभी अदालती कार्रवाई पर लगाई रोक

    इलियाना डीक्रूज ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर दिया जवाब

    फिर से मां बनने वाली हैं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा

    विन डीजल ने खरीदा xXx के राइट्स, चौथी श्रृंखला पर काम शुरू

  • रोजगार

    एसबीआई में पीओ के दो हजार पदों के लिए वैकेंसी

    BHEL में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, जल्द करे आवेदन

    8वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, एअर इंडिया में भर्ती का मौका

    रेलवे भर्ती परीक्षा में ग्रुप डी के लिए ITI की अनिवार्यता खत्म

    रेलवे रिक्रुटमेंट बोर्ड में 91,307 पदों पर निकली भर्तियाँ, करे आवेदन

  • राजनीति
  • खेल

    ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से बैन चल रहे वार्नर कंसंट्रक्शन साइट पर कर रहे हैं काम

    अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले 6 क्रिकेटर्स को बांग्‍लादेश ने कॉन्‍ट्रैक्‍ट से हटाया

    शादी से पहले ही जॉन सीना और निक्की का हुआ ब्रेकअप, तीन हफ्ते बाद होनी थी शादी

    CWG 2018 LIVE: भाला फेंक में नीरज चोपड़ा स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बने

    CWG 2018 : सतीश ने भारत को दिलाया तीसरा सोना

  • राजधानी

    स्कूटी सवार महिला उछलकर नीचे गिरी और ट्रक के पहिए के नीचे आकर मौत

    छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन का वार्षिक सेमिनार महावीर नगर गुरूद्वारे में समपन्न

    रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 युवती व लॉज संचालक गिरफ्तार

    दूसरे दिन भी जारी है जूडो की हड़ताल, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

    बच्ची के साथ स्कूल में हुआ था दुष्कर्म, पुलिस जाँच में जुटी

  • ज्योतिष

    जोड़ों का दर्द और सुगंधित तेलों द्वारा प्राकृतिक उपचार

    अध्ययन में खुलासा ! 6 माह के बच्चे भी समझने लगते हैं माता-पिता का गुस्सा और प्यार

    स्‍टीम लेने से मिलेगी कुदरती खूबसूरती

    एम्स के डॉक्टरों ने खोजा कैंसर का इलाज

    भिंडी करेगी डायबिटीज कंट्रोल

  • गैजेट्स

    एपल को दो दिन में हुआ 60 अरब डॉलर का नुकसान

    Samsung ने लॉन्च किए Galaxy S9 और S9 Plus

    भारत में लॉन्च हुआ Moto X4 का नया वेरिएंट

    ऑनलाइन मिल रहा है सस्ता फोन iKall K71 , कीमत महज 315 रु.

    Acer ने उतारा दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप, Acer Swift 7

  • संपर्क

गैजेट्स

एपल को दो दिन में हुआ 60 अरब डॉलर का नुकसान

Posted on :23-April-2018 10:00:18 am

नई दिल्लीः एपल का मार्केट कैपिटल पिछले दो दिनों में 60 अरब डॉलर से अधिक कम हो चुका है. एपल की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता ताइवान सेमीकंडक्टर ने कमाई के अनुमान में कहा कि दूसरी तिमाही में रेवेन्यू प्रभावित होगा. मोबाइल की दुनिया में घटती मांग को इसकी वजह बताया गया है. फाइनेंशियल टाइम्स की की रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल के शेयरों में गुरुवार और शुक्रवार को करीब सात फीसदी गिरावट आ चुकी है, क्योंकि इस साल स्मार्टफोन की बिक्री में भारी गिरावट की खबरें सामने आई थीं.

एपल के अलावा कई अन्य चिपमेकर कंपनियों का बाजार मूल्य भी गिरता जा रहा है, जिसमें एनालॉग डिवाइसेज, डॉयलॉग सेमीकंडक्टर, क्वॉलकॉम और कोर्वो शामिल हैं. साल 2009 के बाद पहली बार चीन में पिछले साल स्मार्टफोन की बिक्री घटी, जबकि साल 2017 की चौथी तिमाही में साल 2004 के बाद से वैश्विक बाजार में स्मार्टफोन की बिक्री घटी है. वॉल स्ट्रीट जनरल की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया है, "आईफोन मेकर्स के लिए एक-दूसरे झटके के रुप में भविष्य के आईफोन के लिए उससे ओएलइडी स्क्रीन्स को पाने में समस्या आ सकती है.''

Read More

Samsung ने लॉन्च किए Galaxy S9 और S9 Plus

Posted on :26-February-2018 6:26:46 am

जालंधर : बार्सिलोना में आयोजित हो रहे MWC 2018 इवेंट के दौरान दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स S9 और S9+ को लॉन्च कर दिया है। दोनों वेरिएंट्स को मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू, विवैक पर्पल व टाइटेनियम ग्रे कलर में पेश किया गया है। इनकी बिक्री 16 मार्च से शुरू होगी। फिलहाल कम्पनी ने इवेंट में इन दोनों मॉडल्स की कीमत को लेकर किसी भी तरह की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया है।

सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9+ दोनों वेरिएंट्स के प्राइमरी 12MP कैमरा सैंसर में ड्यूल अपर्चर सैटअप दिया गया है जो कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीर को कैप्चर करने में मदद करेगा। कम्पनी ने दावा किया है कि ये दोनों वेरिएंट्स गैलेक्सी S8 के मुकाबले 28 प्रतिशत तक ज्यादा लाइट को कैप्चर करते हैं। इन दोनों ही वेरिएंट्स में नई मल्टी फ्रेम नॉइस रिडक्शन टैक्नोलॉजी को शामिल किया गया है जो 30 प्रतिशत लैस नॉइस से बहतर तस्वीर कैप्चर करने में मदद करती है। दोनों वेरिएंट्स 960 फ्रेम्स प्रति सैकिंड की स्पीड से रिकार्डिंग करते हैं। इनके कैमरा में से ही आप वीडियो को GIF और एनिमेटेड वॉलपेपर बनाकर फोन की स्क्रीन पर लगा सकते हैं। 

Galaxy S9 के लिए इमेज परिणाम

एप्पल के आईफोन X में दिए गए Animoji को कड़ी टक्कर देने के लिए सैमसंग ने इन दोनों नए वेरिएंट्स में AR Emoji फीचर को शामिल किया है जो आपके फेस के एक्सप्रैशन को डिटैक्ट कर रैगुलर इमोजी के एक्सप्रैशन में बदलने में मदद करता है। इसकी एक खासियत यह भी है कि आप अपनी 3D तस्वीर को क्लिक कर कस्टमाइज इमोजी में भी बदल सकते हैं।

इनकी कैमरा एप में बिक्सबी विजन को शामिल किया गया है जो लाइव ट्रांसलेशन फीचर को स्पोर्ट करता है। यह फीचर तस्वीर में बिल्डिंग्स और अन्य लोकेशन्स को फ्रेम में सही फिट करने व फूड को फ्रेम में लेकर यह पता लगा लेता है कि इसमें कितनी कैलरीज़ हैंं। 

इसके डिजाइन को बेहद खास बनाया गया है। इन दोनों ही वेरिएंट्स के बेजल को टॉप व बॉटम से काफी पतला रखा गया है। इसके अलावा इनकी डिस्प्ले के टॉप पर iris स्कैनर लगा है जो यूजर की आंख को स्कैन कर फोन के लॉक को ओपन करने में मदद करता है। 

Read More

भारत में लॉन्च हुआ Moto X4 का नया वेरिएंट

Posted on :29-January-2018 6:11:24 pm

चीनी स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने Moto X4 का एक नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. इसमें Android 8.0 Oreo के साथ 6GB रैम दिया गया है. हाल ही में कंपनी ने इसके लिए टीजर भी जारी किया था. इस नए वैरिएंट की कीमत 24,990 रुपये रखी गई है और यह स्टेर्लिंग ब्लू और सुपर ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा. Moto X4 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट की कीमत 20,990 रुपये है, जबकि 4GB रैम और 64GB मेमोरी वैरिएंट 22,999 रुपये में मिलता है. Moto X4 का नया वेरिएंट 31 जनवरी को 12 बजे से मिलना शुरू होगा. इसे आप फ्लिपकार्ट और मोटो हब स्टोर से खरीद पाएंगे.

Moto X4 के नए वेरिएंट के साथ ऑफर्स भी हैं जो 2 फरवरी तक तक के लिए वैलिड हैं. इसके तहत आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा ऐक्सचेंज ऑफर के तहत 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वोडाफोन की तरफ से बंडल ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके तहत 199 रुपये के रिचार्ज पर 490GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाएगा.  Moto X4 में कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.2-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) LTPS IPS डिस्प्ले दी गई है. Moto X4 में 2.2 GHz क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 630 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है और इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए टर्बो पावर का भी ऑप्शन है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके साथ ही 2TB तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 508 GPU दिया गया है.

Moto X4 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में f/2.0 अपर्चर वाला एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. सेल्फी को खास बनाने के लिए इसमें लो लाइट मोड, सेल्फी पैनोरमा, फेस फिल्टर, ब्यूटीफिकेशन मोड और प्रोफेशनल मोड दिया गया है. Moto X4 में  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 6 घंटे के उपयोग के लिए मात्र 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें NFC, Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11ac (डुअल बैंड, 2.4GHz एंड 5GHz), GPS, GLONASS, 4G LTE और FM रेडियो सपोर्ट मौजूद है. इसके लैटेस्ट ब्लूटूथ फीचर के जरिए इस स्मार्टफोन को एक समय में एक साथ चार हेडफोन या स्पीकर के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

Read More

ऑनलाइन मिल रहा है सस्ता फोन iKall K71 , कीमत महज 315 रु.

Posted on :20-January-2018 12:56:03 pm

नई दिल्लीः मोबाइल कंपनियों के बीच सस्ता फोन उतारने को लेकर होड़ मच गई है बीते दिनों वीवा वी1 के बाद अब ऑनलाइन रिटेलर शॉपक्लूज ने महज 315 रुपये में iKall K71 फोन उतारा है. ये फोन 315 रुपये में उपलब्ध होगा. iKall K71 ट्रेंडी ब्राइट कलर नियॉन, रेड, यलो, ब्लू और डार्क ब्लू कलर में आता है. इसके फीचर्स की बात करें तो ये सिंगल सिम फोन 800mAh की बैटरी के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 4 घंटे का टॉकटाइम देता है और 24 घंटे स्टैंडबाई का वक्त देता है.

इसमें 1.4 इंच की स्क्रीन दी गई है जो मोनोक्रोम डिस्प्ले दिया गया है. फीचर फोन में एलईडी टॉर्च दी गई है. 315 रुपये वाला ये फोन लिमिटेड समय तक ही ऑफर के तहत उपलब्ध है. एक बार ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया तो ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे. आपको बता दें कि भारतीय स्टार्टअप वीवा ने अपना पहला फोन वीवा v1 उतारा है, ये फोन भी शॉपक्लूज एक्सक्लुसिव है. जिसकी कीमत 349 रुपये है. वीवा V1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 1.44 इंच की स्क्रीन दी गई है जो मोनोक्रोम डिस्प्ले के साथ आता है. इस डिस्प्ले के नीचे नेविगेशन की-पैड दिया गया है. इसके अलावा डिवाइस में T9 कीबोर्ड दिया गया है.

Read More

Acer ने उतारा दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप, Acer Swift 7

Posted on :09-January-2018 11:46:23 am

Acer ने CES 2018 के दौरान कुछ नए नोटबुक और गेमिंग लैपटॉप्स को लॉन्च किया है. इसमें सबसे खास Acer Swift 7 है जिसे कंपनी ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप बताया है. इसके अतिरिक्त कंपनी ने Acer Spin 3, गेमिंग लैपटॉप Acer Nitro 5 और Chromebook 11 को लॉन्च किया है.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि 8.98 मि.मी. की मोटाई के साथ 'Swift 7' दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है, जो विंडोज 10 पर चलता है. यह इंटेल कोर i7 प्रोसेसर से ऑपरेट होता है, जिसमें पूरे दिन की बैटरी लाइफ और 4G LTE कनेक्शन जैसे फीचर्स हैं. 

Acer Swift 7 launch के लिए इमेज परिणाम

एसर इंक के आईटी उत्पादों के अध्यक्ष जेरे काओ ने बताया, 'नया स्विफ्ट 7 पतले चेसिस, पॉवरफुल परफॉर्मेंस और पेशेवरों के लिए हमेशा ऑन रहनेवाले 4G LTE कनेक्टिविटी से लैस लैपटॉप है.' कंपनी ने इसके अलावा 'स्पिन 3' (SP314-51) लॉन्च किया, जो 360 डिग्री तक घूमने वाले हिंग के साथ पेश किया गया लैपटॉप है. इसे आसानी से लैपटॉप से टैबलेट डिस्पले में बदला जा सकता है. इसमें 8th जेनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर को लगाया गया है और इसकी बैटरी लाइफ 12 घंटों की है.

विंडोज 10 OS से लैस 'नाइट्रो 5' एक गेमिंग लैपटॉप है, जिसमें लैटेस्ट जेनरेशन के एएमडी रेडियन आरएक्स 560 ग्राफिक्स हैं. वहीं, एसर 'क्रोमबुक 11' 11.6 इंच डिस्प्ले वाला लैपटॉप है जो क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. कंपनी के ये लैपटॉप भारत में कब उपलब्ध होंगे, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है.

Read More

Nokia का नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 6 लॉन्च

Posted on :05-January-2018 3:17:21 pm

रिपोर्ट 

एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 6 का 2018 एडिशन लॉन्च कर दिया है. पिछले साल कंपनी ने इसी स्मर्टफोन के साथ पहली बार Andorid स्मार्टफोन बाजार में कदम रखा था. पिछले हफ्ते से इसकी लीक्ड रिपोर्ट्स भी आती रही हैं. Nokia 6 (2018) में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. इसकी डिस्प्ले 5.5 इंच की है और यह फुल एचडी है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2.2GHz होती है. डिस्प्ले ऐस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है. इसमें एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट दिया गया है.

Nokia 6 2018

पुराने Nokia 6 में Snapdragon 430 प्रोसेसर दिया गया था और शायद यही वजह रही है कंपनी ने इसे नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है. क्योंकि इसके लिए टेक जगत और कस्टमर्स की तरफ से एंट्री लेवल प्रोसेसर लगाए जाने को लेकर आलोचना भी की गई थी. Nokia 6 2018 में 4GB रैम और इसके दो इंटरनल मेमोरी वैरिएंट हैं- 32GB और 64GB . माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन के रियर में  फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.  

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है और इसमें डुअल एलईडी फ्लैश है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है.  आने वाले समय में इसमें कंपनी Android 8.0 Oreo का अपडेट देगी. Nokia 6 (2018) फिलहाल सिर्फ चीन में लॉन्च हुआ है. 4GB रैम और 32GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत CNY 1499 (लगभग 14,600 रुपये) है, जबकि 4GB रैम और 64GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत CNY 1699  (लगभग 16,600 रुपये) है. ये स्मार्टफोन चीन में 10 जनवरी से बेचे जाएंगे.

Read More

लॉन्च हुआ Redmi 5 और Redmi 5+, जानिए फीचर्स

Posted on :08-December-2017 1:09:34 pm

नई दिल्ली : चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी एमआई ने दो नए स्मार्टफोन शाओमी रेडमी 5 (xiaomi Redmi 5) और रेडमी 5 प्लस (Redmi 5 plus) को लॉन्च कर दिए हैं. इन दोनों फोन को कंपनी ने बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में पेश किय है. दोनों को ही पतले किनारे वाले डिस्पले के साथ बाजार में लाया गया है. दोनों स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो यह एक-दूसरे से काफी मिलता है. वहीं स्पेशिफिकेशन के मामले में दोनों फोन में कुछ अंतर है. कंपनी का दावा है कि दोनों ही फोन गेम खेलने और वीडियो के लिए शानदार हैं. फिलहाल चीन में मिलने वाले दोनों फोन को जल्द इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है.

धांसू फीचर के साथ लॉन्च हुआ Redmi 5 और Redmi 5+, जानिए स्पेशिफिकेशन

एमआई Redmi 5 को 2 GB रैम/ 16 GB स्टोरेज और 3 GB रैम/ 32 GB स्टोरेज के साथ लाई है. वहीं Redmi 5A को 3 GB रैम/ 32 GB स्टोरेज और 4 GB रैम/ 64 GB स्टोरेज के साथ लाई है. दोनों फोन की बिक्री 12 दिसंबर से शुरू होगी, इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं. इन फोन के साथ बॉक्स में एक कवर मुफ्त मिलेगा, जिससे फोन के लुक को चेंज करने में आपको मदद मिलेगी.

डिस्पले
ड्युल सिम वाले Redmi 5 और Redmi 5 plus के ज्यादातर स्पेशिफिकेशन एक जैसे हैं. रेडमी 5 में 5.7 इंच की 720x1440 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली एचडी+ डिस्पले है. वहीं रेडमी 5 प्लस में 5.99 इंच की 1080x2160 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली फुल एचडी+ डिस्प्ले है.

प्रोसेसर
कंपनी ने रेडमी 5 में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है जबकि रेडमी 5 प्लस में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है. कंपनी का दावा है कि दोनों ही प्रोसेसर अपनी रेंज में बेहतर हैं.

रैम और इंटरनल स्टोरेज
रेडमी 5 के 2 GB वाले वेरिएंट में 16 GB की इंटरनल स्टोरेज है. वहीं 3 GB रैम वाले वेरिएंट में 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसी तरह रेडमी 5 प्लस के 3 GB वेरिएंट में 32 GB की इंटरनल स्टोरेज है. वहीं 4 GB रैम वाले वेरिएंट में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज है. फोन की मेमोरी को बढ़ाया भी जा सकता है.

कैमरा
दोनों ही स्मार्टफोन में एक जैसा कैमरा सेटअप दिया गया है. रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश के साथ आता है. फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी फोन में ब्यूटीफाई 3.0 एप की जोर देकर तारीफ कर रही है.

बैटरी
रेडमी 5 में 3300 mAh की बैटरी है जबकि रेडमी 5 प्लस में 4000 mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि दोनों ही बैटरी लंबा बैटरी बैकअप देती हैं.

Read More

Advertisement

Read More

Live TV

विशेष रिपोर्ट

सिसकती जिंदगियां और कराहती मासूमियत ?

पाकिस्तान विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को बताया अनपढ़, कहा- वो सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब नहीं जानता !

अब टैक्‍सी-ऑटो चलाने के लिए नहीं लेना होगा अलग ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

बस्तर की जमीन फिर लाल हुई !

ज्योतिष और हेल्थ

जोड़ों का दर्द और सुगंधित तेलों द्वारा प्राकृतिक उपचार

अध्ययन में खुलासा ! 6 माह के बच्चे भी समझने लगते हैं माता-पिता का गुस्सा और प्यार

स्‍टीम लेने से मिलेगी कुदरती खूबसूरती

एम्स के डॉक्टरों ने खोजा कैंसर का इलाज

खेल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से बैन चल रहे वार्नर कंसंट्रक्शन साइट पर कर रहे हैं काम

अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले 6 क्रिकेटर्स को बांग्‍लादेश ने कॉन्‍ट्रैक्‍ट से हटाया

शादी से पहले ही जॉन सीना और निक्की का हुआ ब्रेकअप, तीन हफ्ते बाद होनी थी शादी

CWG 2018 LIVE: भाला फेंक में नीरज चोपड़ा स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बने

व्यापार

RBI ने केवाईसी के लिए आधार को बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य किया

100 बिलियन डॉलर क्लब की पहली भारतीय कंपनी बनी TCS, रचा इतिहास

कावासाकी निंजा 400 भारत में लॉन्च; जानें कीमत

टाटा ग्रुप से आरबीआर्इ के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के भाई मुकुंद राजन ने दिया इस्तीफा

गैजेट्स

एपल को दो दिन में हुआ 60 अरब डॉलर का नुकसान

Samsung ने लॉन्च किए Galaxy S9 और S9 Plus

भारत में लॉन्च हुआ Moto X4 का नया वेरिएंट

ऑनलाइन मिल रहा है सस्ता फोन iKall K71 , कीमत महज 315 रु.

राजनीति

Entertainment

बांग्ला फिल्म अभिनेता पार्थ मुखोपाध्याय का निधन

बीमार मुक्केबाज की मदद को आगे आएं शाहरुख, की पांच लाख रूपये की मदद

सड़क पर वरुण धवन ने ली सेल्फी, पुलिस ने किया 600 रुपए का जुर्माना

एकता कपूर के स्टूडियो पर चला BMC का बुल्डोजर, करोड़ों का नुकसान

Quick Links

  • होम
  • राष्ट्रीय
  • संपादकीय
  • विश्व
  • मनोरंजन


  • रोजगार
  • राजनीति
  • खेल
  • राजधानी
  • ज्योतिष


  • गैजेट्स
  • फोटो गैलरी
  • वीडियो गैलरी
  • Entertainment
  • संपर्क

Location Map

Contact Us

Address :

Baran Bazar, Favara Chowk, Gowli Para Road, Behind SBI ATM, Raipur (C.G.) - 492001

Phone No. : 0771-4032133

Email Id : garjachhattisgarh@gmail.com

Copyright © 2013-2018 Garja Chhattisgarh News All Rights Reserved | Privacy Policy | Disclaimer | Powered by : Softbit Solution