जशपुर : युवती को झांसे में लेकर उसका दैहिक शोषण करने के आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है मामले की जानकारी के अनुसार पातरतोरा नकटी मुंडा निवासी मोतीलाल भगत जो कि कांसाबेल में निर्वाचित जनपद अध्यक्ष भी है ने अपनी बेटी की सहेली के साथ पहले धोखे से अनाचार किया और उसे धमकी देकर चुप करा दिया इसके कुछ दिनों बाद आरोपी ने युवती से शादी करने का वादा किया और युवती को उड़ीसा के जगन्नाथपुरी मंदिर ले जाकर उसकी मांग भर दी लेकिन इस शादी को जगजाहिर नहीं करने दिया इसके बाद आरोपी युवती से लगातार अनाचार करने लगा आखिर में युवती ने इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया जिसके बाद युवती के परिजनों ने करीब 2 साल बाद आरोपी के खिलाफ कांसाबेल थाने में शिकायत दर्ज करवाया
जिस पर आरोपी जनपद अध्यक्ष मोतीलाल भगत पिता धुन साय भगत 38 वर्ष के विरुद्ध अपराध क्रमांक 78/18 धारा 363,366,376 506 भा.द.वि.तथा 4/10 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई आरोपी को जब इस बारे में पता चला तो वह गिरफ्तारी से बचने लोअर कोर्ट जा पहुंचा जहाँ उसने जमानत के लिए आवेदन किया लेकिन उसे असफलता मिली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी मुंह में गमछा ढंककर जशपुर में घूम रहा है इस सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया और बीते दिन न्यायिक रिमांड पर न्यायालय कुनकुरी भेजा गया जहां से उसे जिला जेल जशपुर भेज दिया गया