जसपुर : जिले मे कांसाबेल ग्राम पंचायत हाइवे से लगा शहर और वर्तमान मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी इसी ब्लॉक के निवासी जहाँ पुरा जसपुर जिला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बनने पर गर्ववान्वित हो रहा है उन्ही के ब्लॉक मे मोदी जी के सपने स्वछता अभियान का खुला मजाक देखना हो तो कांसाबेल आइये और देखिये गन्दगी और कचरे से भरा नज़ारा।
यहाँ देखे विडियो:-
लाखो रुपये साफ सफाई के नाम से ग्राम पंचायत को दिया जाता है आये दिन ब्लॉक मुख्यालय मे गन्दगी की चर्चा और शिकायत जिला प्रशासन् तक भी पहुंचाई जाती है उसके बाद भी प्रशासन की चुप्पी क्यों. ..? ग्राम पंचायत मे लाखो सफाई के नाम से पैसा आ रहा पर सफाई का नामो निशान नहीं तो पैसा किसके जेब मे जा रहा है....?