कादिर रज़वी
जशपुर : कांसाबेल से सिहारबुड रोड इंडियन गैस गोदाम के बगल में धड़ल्ले से सड़क से सटा कर अतिक्रमण किया जा रहा है बिल्कुल डामर रोड को सटा दिया जा रहा है।
अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि कांसाबेल से सिहारबुड जाने वाले मुख्य मार्ग पर ही निर्माण कार्य कर कब्जा की जा रही है।जिससे सड़क काफी सकरा हो गया है और कभी भी दुर्घटना हो सकती है।इस निर्माण कार्य से लोगो को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
बगल में तहसील कार्यालय तहसीलदार और कांसाबेल पटवारी के ऑफिस के सामने यानी नाक के नीचे अतिक्रमण देख और भी भू माफियाओ के हौसले बुलंद होंगे ये तय है अभी कार्य समाचार लिखे जाने तक गति से किया जा रहा है अगर कार्य पूर्ण कर लिया जाता है और कार्यवाही नही होती है तो और भी अतिक्रमण होते देर नही लगेगी।