
PAK vs BANChampions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में आज बांगलादेश का सामना मेजबान पाकिस्तान से होना था। यह मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो गया है। इस मैदान पर पहले ही साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है। यह पहला मौका है जब चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों टीमों की टक्कर हो रही है। दोनों ही टीमें पहले इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। दोनों ही टीम भारत और न्यूजीलैंड से अपना मुकाबला हार चुकी है और यह मुकाबला जीत कर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे फिनिश नहीं करना चाहेगी। इस मैदान पर पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। गुरुवार को भी बारिश का अनुमान है। ऐसे में दोनों को 1-1 अंक लेकर टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ सकता है।
कैसा है हेड टू हेड मुकाबला
दोनों टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होगी। वनडे फॉर्मेट की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 12 बार एक दूसरे से भिड़ी है और हर बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है। जहां तक इस मैदान की बात है तो इससे पहले साल 2003 में दोनों खेल चुकी है जहां बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की इस हालत के पीछे उनकी खराब बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी जिम्मेदार रही है। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 63.50 की औसत से गेंदबाजी की है जिसका मतलब है कि उन्होंने 7.18 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- इमाम-उल-हक, बाबर आजम, उस्मान खान, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, फहीम अशरफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- तंज़ीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमदुल्लाह, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान। (एजेंसी)