कोरिया

श्री महादेव कावरे सर द्वारा दिये गये निर्देश से कोरिया ज़िले में 159 लीटर शराब जप्त

श्री महादेव कावरे सर द्वारा दिये गये निर्देश से कोरिया ज़िले में 159 लीटर शराब जप्त

कोरिया : विशेष सचिव सह आबकारी आयुक्त *श्री महादेव कावरे सर द्वारा दिये गये निर्देश के तारतम्य में उपायुक्त श्री विजय सेन शर्मा सर के निर्देश अनुसार व *जिला आबकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह * के विशेष मार्गदर्शन में जिला कोरिया मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़  में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही किया गया -

कुल कायम प्रकरण - 02
दिनांक 16/11/23
कुल जप्त मदिरा - 159.0 लीटर महुआ शराब, मूल्य 60990/-।

1 . 34 (1),(क)
 जप्ति - 04 लीटर महुआ शराब व 70 किग्रा महुआ लाहन 
 आरोपी सीता आ० हंस कुमार , रजवार ,उम्र 39 वर्ष साकिन खरवत, थाना चरचा के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया ।
2- प्रकरण -फाटपानी थाना बैकुंठपुर के जंगल में  -

जप्ति - 155 लीटर महुआ शराब तथा लगभग 500 किग्रा महुआ लाहन लावारिस हालत में बरामद किया गया। आरोपी की पतासाजी की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सपना सिन्हा व परि०आबकारी उप निरीक्षक   श्री शिवेन्द्र मराबी व आबकारी स्टाफ कोरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email