औरंगाबाद में शहज़ादी ज़ेब-उन-निसा बेगम का महल सन 1880 में आज की तारीख में आप इसकी हालत गूगल करके देख सकते हैं शहज़ादी ज़ेब-उन-निसा बेगम मुग़ल बादशाह औरंगजेब की सबसे बड़ी बेटी थीं और उनके तमाम बच्चों में सबसे पसंदीदा थीं। जैसा की उस दौर में शाही ख़्वातीन का रिवाज़ था, उनकी तालीम का खास ख्याल रखा जाता था। वह सूफियाना ज़ेहनियत रखती थीं और अक्सर फ़ारसी में काफी खूबसूरत अशआर लिखा करती थीं।