-रात्रि शहडोल में रुक सुबह होंगे रवाना
शहडोल : राहुल गांधी सोमवार को राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरान बड़ी खबर सामने आई है कि राहुल गांधी सोमवार की रात्रि शहडोल में ही विश्राम करेंगे। और फिर मंगलवार सुबह वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दरअसल उनके हेलीकॉप्टर में फ्यूल नहीं होने से और मौसम की खराबी के कारण उनका प्लेन टेक ऑफ नही कर सका। वो आदिवासी वर्ग के लिए सुरक्षित शहड़ोल लोकसभा सीट में चुनावी सभा को संबोंधित करने आए थे।
-फ्यूल टैंकर लाने में हुई देरी
कांग्रेसी नेता राहुल गांधी जन सभा को सम्बोधित कर कार्यक्रम के बाद जैसे ही जबलपुर डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाले थे, तभी हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया, राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के लिए भोपाल से आने वाला दो टैंकर फ्यूल किन्ही कारणों से समय पर नही पहुंचे। जिसके चलते राहुल गांधी अपनी उड़ान नही भर सके। इस तकनीकी त्रुटि ले चलते अब राहुल गांधी आज शहडोल के होटल सूर्य इंटरनेशन में रात्रि विश्राम कर सुबह 6 बजे अपने हेलीकॉप्टर से गंतव्य के लिए रवाना होंगे।(एजेंसी)