राष्ट्रीय

आज इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, थूनापुर भोट, जनपद

आज इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, थूनापुर भोट, जनपद

उत्तर प्रदेश : रामपुर में स्मार्टफ़ोन का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष भोट  निशा खटाना रहीं I स्मार्टफ़ोन उत्तर प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना जो युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु संचालित की गई है के अन्तर्गत वितरित किए गए I इस क्रम में आज लगभग 220 स्मार्टफ़ोन कॉलेज छात्र छात्राओं को बाँटे गए I 

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष भोट  निशा खटाना ने कहा कि स्मार्टफ़ोन वितरण  प्रदेश सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी की बहुत ही अच्छी योजना है जिससे छात्र छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र  में बहुत लाभ हो रहा है I उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को इन डिवाइस का इस्तेमाल बहुत सावधानी पूर्वक करना है  जिससे आप किसी साइबर क्राइम का शिकार ना हों I सभी छात्र छात्राएँ इन डिवाइस का प्रयोग अपनी पढ़ाई को अधिक सुविधापूर्ण बनाने के लिए करें और इन डिवाइस से ज्ञान अर्जित करें I इस अवसर पर प्रो० आसिम अहमद ने प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना जो युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु संचालित की गई है का धन्यवाद किया तथा छात्र छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी के गुर बताये I

Open photo

कॉलेज एम०डी० सरताज अहमद ने कहा कि छात्र छात्रायें इन मोबाइल डिवाइस से नये नये अनुसंधान ऑनलाइन  स्टडी के माध्यम से करें और अपने शिक्षा को अधिक गुणवत्तापरक बनायें I अंत में उन्होंने सभी का धन्यवाद किया I इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि कॉलेज चेयरमैन डॉ० सुल्तान अहमद सैफ़ी रहे I 

उनके अतिरिक्त वरिष्ठ प्रवक्ता सुशील कुमार, शिखा शर्मा, डॉ० आशीष, डॉ० दानिया, नग़मा बी०, डॉ० विक्की सैनी, डॉ० शाज़िया, रमनदीप कौर, शुवेब त्यागी, शिवम् चंद्र, आसिम ख़ान, सी० लाल, अनुप्रिया वशिष्ठ, विकास कौशल, तैयबा अंजुम, रेहान नैय्यर, सूरज गंगवार, दीपेश कुमार, रूबी आशरा, महताब अनवर, इफ़रा, मुस्कान ख़ान आदि मौजूद रहे I
संचालन डॉ० दानिया और शिवम् चंद्र ने किया I

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email