धमतरी

नेशनल एडवेंचर केम्प में शामिल हुए धमतरी के बीएसजी टीम

नेशनल एडवेंचर केम्प में शामिल हुए धमतरी के बीएसजी टीम

पचमढ़ी के नेशनल एडवेंचर कैंप में शामिल होकर  06 गाइड सीखे आत्मनिर्भरता के गुर

धमतरी : धमतरी भारत स्काउट गाइड के नेशनल एडवेंचर केम्प मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में पांच दिवसीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर आयोजित था जिसमें भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के पत्रानुसार धमतरी जिला शिक्षा अधिकारी व कमिश्नर के मार्गदर्शन में जिला सचिव डीके साहू, स्काउट डीओसी नेमलाल गंगेले, गाइड डीओसी मंजूषा साहू के नेतृत्व में धमतरी जिले के स्वामी आत्मानंद आमदी स्कूल से 06 गाइड के साथ एक प्रभारी की टीम शामिल हुई।

बता दें कि स्काउट गाइड द्वारा वार्षिक कार्ययोजनानुसार प्रति वर्ष नेशनल एडवेंचर का आयोजन पचमढ़ी में किया गया जिसमें धमतरी जिले के सेजेस आमदी से प्रभारी सुश्री श्वेता गजेंद्र के साथ तुलसीरानी साहू, सोनल भेंसले, दामिन साहू, जया साहू, प्रियंका साहू व ट्विंकल पटेल ने नेशनल एडवेंचर कैम्प पचमढ़ी में शामिल हुए। धमतरी जिला प्रभारी गाइड कैप्टन श्वेता गजेंद्र ने बताया कि पचमढ़ी गाइड ने सभी एडवेंचर्स को हिम्मत और साहस के साथ पूरा किया। इस कैम्प में गाइड ने बैलेसिंग विथ लेग, टायर बैलेंस, रशियन टेंट क्रासिंग, बैलेसिंग रोप विथ बम्बू, टुनेल क्रासिंग, स्विंग जम्प, टायर वाल, मंकी ब्रिज, कमांडो ब्रिज, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, हॉर्स राइडिंग, राइफल शूटिंग, तीरंदाजी, स्काई साइकलिंग, जीप लाइन, बैलेसिंग ब्रिज, लैडर क्लाइम्बिंग जैसे अनेक साहसिक गतिविधियों को पूर्ण कर आत्मनिर्भर बने।

Open photo

एडवेंचर एक्टिविटी देखने में भले ही बेहद रोमांच हो, लेकिन असल जिंदगी में काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इसके अनेक गतिविधियों में हमें बहुत जोखिम उठाते हुए महीन डोर के सहारे चलकर अपने अंदर के डर को दूर करते हैं। इसमें स्काउट गाइड कई बार घबराए हुए, कई बार डरे हुए और कई बार उत्साही होकर अपने को संभालने की जिम्मेदारी भी उठाते हैं और सफल भी होते हैं जो स्काउट गाइड में आत्मनिर्भरता के सबसे बड़ी उपलब्धि होती है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email