बलरामपुर

बलरामपुर के पूर्व कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के विरुद्ध प्रज्ञा योजना के तहत करोड़ों रुपए की फर्जीवाड़ा...

बलरामपुर के पूर्व कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के विरुद्ध प्रज्ञा योजना के तहत करोड़ों रुपए की फर्जीवाड़ा...

बलरामपुर के पूर्व कलेक्टर विजय दयाराम एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रैना जमील के विरुद्ध प्रज्ञा योजना के तहत करोड़ों रुपए की घटिया चाइना एलइडी टीवी खरीदी के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामानुजगंज के न्यायालय में धारा 156(3) दंड प्रकरण संहिता के तहत परिवाद पेश

बलरामपुर : डी०के० सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा दिनांक 16/2/2024 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय रामानुजगंज में धारा 156(3) दंड प्रकरण संहिता का परिवाद पेश किया गया जिसमें बलरामपुर जिले में प्रज्ञा योजना के तहत करोड़ों रुपए के घटिया चाइना एलइडी टीवी मार्केट रेट से ज्यादा देर तक अधिकारियों से मिली भगत कर स्कूलों में खरीदी करने के संबंध में शिकायत की गई तथा यह भी शिकायत में बताया गया कि शासकीय प्राथमिक पाठशाला स्कूल में प्रज्ञा योजना के तहत बलरामपुर रामानुजगंज जिले के सभी विकासखंड के ग्राम पंचायत में बगैर निविदा,टेंडर निकाले, ना तो ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पारित किए बगैर करोड़ों रुपए का चाइना एलइडी टीवी अपने चेहरे दुकानदार से सेटिंग कर मोटी कमीशन खोरी में आनन फानन में खरीदी की गई 98 सेंटीमीटर 40 इंच का माइक्रोमैक्स चाइना एलइडी का मार्केट में करीबन 22000 रुपए में बेची जा रहे हैं जिसका बिलिंग 31 से 35 हजार रुपए की जा रही है एलइडी टीवी खरीदी में लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है जबकि पूरे भारत में एक तरफ चाइना सामग्री खरीदी पर बहिष्कार कर रही है और दूसरी ओर बलरामपुर में चाइना एलइडी टीवी खरीदी के मोटी कमीशन बनाया गया है।

Open photo

शासन प्रशासन चाहे लाख दावा करें मगर नये  जिला बलरामपुर बनने के बाद यहां भ्रष्टाचार चरम सीमा तक पहुंच गया है शासकीय राशि का खलकर बंदर बांट करने में अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, सचिव लगे हुए हैं, ऐसा ही मामला जिला बलरामपुर के समस्त ब्लॉकों में देखने को मिल रहा है ग्राम पंचायतों में एक मॉडल स्कूल के रूप में चयन कर प्राथमिक पाठशाला स्कूल में छात्र छात्राओं को 98 सेंटीमीटर 40  इंच का एलइडी टीवी लगाकर उसी में मेमोरी डालकर मॉडल ग्रुप में छात्र-छात्राओं को अध्ययन करना है जिससे शिक्षा स्तर पर सुधार हो सके।

Open photo

जिला बलरामपुर के समस्त ग्राम पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी कर्मचारीयों के द्वारा टीएल मीटिंग में सरपंच सचिवों को दबाव बनाकर कहा गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक प्राथमिक शाला में एलईडी टेलीविजन लगाना है, एक दुकानदार प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर एलइडी टीवी लगाएगा उसका भुगतान तत्काल कर देगा, हम लोगों का नाम नहीं आना चाहिए ऐसा कह कर प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के ऊपर दबाव  बनाकर घटिया टेलीविजन खरीदी कराया गया है और ज्यादा का बिल बनाकर मोटी कमीशन खाई गई है।

Open photo

जबकि भंडारण क्रय अधिनियम के तहत 5000 रुपए से अधिक की सामग्री खरीदने के लिए निविदा, इश्तिहार, 3 कोटेशन, ग्राम पंचायत में एक बैठक आयोजित कर प्रस्ताव पारित की जाती है उसके बाद जिसका कम दर हो उसे सामग्री का आर्डर दिया जाता है मगर यहां पर ऐसा कोई भी नियम का पालन नहीं किया गया है तथा सभी नियमों को ताख पर रखकर कमीशन खोरी में बलरामपुर जिले के समस्त विकासखंडों में करोड़ों रुपए की चाइना एलइडी टीवी खरीदी कर ली गई है।

Open photo

जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत में चाइना एलइडी माइक्रोमैक्स 98 सेंटीमीटर 40 इंच टीवी करोड़ों रुपए की खरीदी कर प्राथमिक पाठशाला के स्कूलों में लगा दी गई, जिसका कोई गारंटी अवधि नहीं है कभी भी खराब हो सकती है, मार्केट में सैमसंग, एलजी, वीडियोकॉन, संसुई, सोनी आदि कंपनी भी है जिसका निविदा क्यों नहीं निकल गई यह चर्चा का विषय  बना हुआ है कि नियम कानून को ताकत पर रखकर शासकीय राशि का खोलकर खेल खेला गया है।

Open photo

यहां पर यह भी उल्लेख करना आवश्यक है कि इलेक्ट्रॉनिक सामग्रीय पर पूर्व में 14.50 प्रतिशत वेट लग रहा था अब 28% वेट लग रहे हैं, 28% वेट लगने के बाद भी चाइना माइक्रोमैक्स एलईडी 98 सेंटीमीटर 40 इंच का करीब 22000, 80 सेंटीमीटर 32 इंच का करीब करीब 14000 रुपए में बिक रहा है जैसे अधिकारियों द्वारा 31 से 35 हजार रुपए में खरीदी की गई है जिसमें संभाग के द्वारा चार सदस्य समिति का गठन का शिकायत की जांच कराई गई तथा जांच समिति के द्वारा विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन दिनांक 29/9/2020 को उपलब्ध कराया गया।

Open photo

उक्त जांच रिपोर्ट से शासकीय राशि का दुरुपयोग प्रमाणित है जिसकी वसूली कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को करना था साथ ही साथ शासकीय राशि का फजी तरीके आहरण करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध प्रथम सूचना पर दर्ज करना था लेकिन कलेक्टर विजय दयाराम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रैना जमील के द्वारा उपरोक्त जांच रिपोर्ट को अपने कार्यालय में दबा कर रख दिया गया है और उक्त करोड़ों के घोटाले में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों को बचाने का प्रयास कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है जो की एक अपराध की श्रेणी में आता है जिसके संबंध में दिनांक 25/4/2023 को थाना प्रभारी थाना रामानुजगंज को प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराने जाने हेतु आवेदन किया गया जिसमें किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण दिनांक 20/5/2023 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया

Open photo

जिसमें किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण कलेक्टर विजय दयाराम एवं सीईओ श्रीमती रैना जमील तथा उक्त अपराध में शामिल अन्य जनपद सीईओ तथा ग्राम पंचायत के सचिव के विरुद्ध कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर शासकीय राशि गबन करने के संबंध में अपराध अंतर्गत धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471 भा.द.वि के तहत पंजीबद्ध करायें जाने हेतु डी० के० सोनी के द्वारा अपने अधिवक्ता श्री विपिन जायसवाल एवं श्री रूपेश गुप्ता के माध्यम से दिनांक 16/2/2024 को माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय रामानुजगंज के न्यायालय में धार 156(3) के तहत आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामानुजगंज के द्वारा सुनवाई हेतु ग्रहण करते हुए दिनांक 15/3/2024 को पेशी तिथि नियत की गई है।

Open photo

डी०के० सोनी अधिवक्ता 
एवं आरटीआई एक्टिविस्ट
कार्यालय नवापारा अंबिकापुर 
जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ 
मोबाइल नंबर 7999424423, 9826152904

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email