राजनांदगांव

सर्व मांगलिक, मंगल एवं टॉऊन हॉल भवन को ठेके पर देगी पालिका

सर्व मांगलिक, मंगल एवं टॉऊन हॉल भवन को ठेके पर देगी पालिका

प्रभात महंती 

प्रेसीडेंट इन कांउसिल की बैठक में 16 प्रस्ताव पर लगी मुहर

महासमुंद : नगर पालिका अध्यक्ष सभाक्षक में सोमवार को नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता और सभापतियों की उपस्थिति में प्रेसीडेंट इन काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 16 प्रस्ताव रखे गए जो ध्वनिमत से पारित हुए। प्रेसीडेंट इन काउंसिल की बैठक बजट बैठक के पूर्व संपन्न हुई।

बैठक में प्रस्ताव -1- वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुमानित आय-व्यय (बजट) के संबंध में चर्चा हुई।

प्रस्ताव -2- जाति एवं मूल निवास की उद्घोशणा के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर जाति एवं निवास की पुष्ठि हेतु प्रस्ताव विचारार्थ एवं निर्णय।

प्रस्ताव -3- भवन एवं भूमि नामांतरण के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव -4- दुकान नामांतरण के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव -5- वार्ड समिति द्वारा वार्ड 24 सुभाष नगर स्थित तालाब कि देखरेख व रखरखाव करते हुए मछली पालन करने की अनुमति हेतु आवेदन पर विचारार्थ एवं निर्णय किया गया।

प्रस्ताव -6- डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्व मांगलिक भवन, मंगल भवन एवं टॉऊन हॉल को ठेके पर दिये जाने हेतु किराया का निर्धारण संबंध में विचारार्थ एवं निर्णय लिया गया।

प्रस्ताव -7- ग्रीष्म ऋतु में पाईप लाईन मरम्मत कार्य हेतु 10 अस्थायी श्रमिक रखने के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव 8- ग्रीष्म ऋतु में जलापूर्ति हेतु मोटर पंप सेट एवं सामाग्री क्रय करने के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव 9- वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक अधोसंरचना मद एवं राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत अप्रारंभ निर्माण कार्य निरस्त किया गया है के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव-10- 15 वें वित्त आयोग मद अंतर्गत बरोडा चौक से चौपाटी (गुरू गोविंद सिंह उद्यान) तक ट्यूबलर पोल एवं विद्युतिकरण कार्य का अंतिम देयक भुगतान के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव 11- 15 वें वित्त आयोग मद अंतर्गत शास्त्री चौक से मारकण्डे दुकान एवं शास्त्री चौक से मुक्तिधाम तक ट्यूबलर पोल एवं विद्युतिकरण कार्य का अंतिम देयक भुगतान के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव-12- वार्ड 29 माजपा कार्यालय के पीछे कालोनी का नामकरण किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय। और

प्रस्ताव-13 श्रीमती अन्नपूर्णापाल सहायक ग्रेड 2 का अर्जित अवकाश के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव-14-श्री यशवंत देवांगन लेखापाल का अर्जित अवकाश के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव -15- महेन्द्र जगत भृत्य न.पा.प. महासमुन्द के वेतन भुगतान के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव-16 अध्यक्ष द्वारा 9 जनवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक विभिन्न कार्यों के लिए पीआईसी की प्रत्याशा में दिए गए स्वीकृति की पुष्टि की गई। बैठक में उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, सीएमओ टॉमसन रात्रे, सभापति बबलू हरपाल, सरला गोलू मदनकार, निखिलकान्त साहू, अमन चंद्राकर और डमरूधर मांझी मौजूद रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email