कोरिया

महान्ती करण समाज ने मनाया उत्कल दिवस..

महान्ती करण समाज ने मनाया उत्कल दिवस..

प्रभात महंती 

महासमुंद : प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी छ .ग .करण महांती समाज महासमुंद, माँ तारिणी महिला मंच एवं महांती युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में 1 अप्रैल को उत्कल दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें प्रथम चरण में लोहिया चौक स्थित आर के. स्टूडियो-प्रकाश महांती के द्वारा स्वर्गीय- श्री ध्रुव चरण महांती एवं गुलशन चौक भवानी स्टूडियो रिंकू पटनायक के द्वारा  स्वर्गीय. श्री युधिष्ठिर महांती की स्मृति में प्याऊ का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ सूर्य कांति महांती, एवं राशि महिलांग के उपस्थिति में छत्तीसगढ़ कारण महांती समाज, तारिणी महिला मंच, महांती युवा मंच पदाधिकारी व सदस्यों के उपस्थिति में हुआ दूसरे चरण में सुभाष नगर स्थित जगन्नाथ भवन में अपरान्ह 4 बजे से समाजजन एकत्र हुए।

Open photo

कार्यक्रम की शुरूवात समाज की वरिष्ठ महिला सदस्य सूर्यकान्ति महांती ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ व संरक्षक सदस्यों राजकिशोर महांती, प्रतापचंद महांती, किशोरचंद्र महांती, किशोर कुमार महांती (संयोजक), संजय, आनंद, विनोद श्रीकांत महांतीने उत्कल दिवस पर प्रकाश डालते हुए समस्त उत्कलवासियों को उत्कल दिवस की बधाई दी।

यहाँ देखे विडियो :-

कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों ने अनेक मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उत्कल संस्कृति पर प्रश्नोत्तरी व जनरल नॉलेज के प्रश्न किए गए। माही पटनायक ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में इस समारोह को होली मिलन समारोह के रूप में मनाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष-राशि महिलांग की उपस्थिति में समाज की महिलाओं ने मस्ती भरी होली खेली। पुरूष सदस्यों ने गुलाल तिलक लगाकर अतिथि का सम्मान किया। फाग गीतों पर थिरकतीं महिलाओं ने माहौल को रंगीन बना दिया। राशि महिलांग की विशेष उपस्थिति को यादगार बनाने के लिए समाज की ओर से समाज के अध्यक्ष मनोहर महांती ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मंहाती युवा मंच के युवाओं ने की ने किया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email