रायपुर : रायपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जमीन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना रायपुर जिले की मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की बहनाकाड़ी गांव का है जहां मृतक प्रभात अपना ढाबा खोल रहा था, इस दौरान उसका विवाद वहां मौजूद शत्रुघन कोशल से हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि शत्रुघन ने पास में रखे सब्बल से प्रभात चौधरी पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। घटना में प्रभात की मौके पर ही मौत हो गयी।
इधर हत्या की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ का रही है