जम्बूरी में शामिल होने छत्तीसगढ़ के 278 स्काउट गाइड को राज्य मुख्य आयुक्त ने दी थी हरी झंडी
कर्नाटक जम्बूरी में भारत स्काउट गाइड के राज्य सचिव कैलाश सोनी है मौजूद
रायपुर : रायपुर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ ने अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक जम्बूरी मेंगलूर कर्नाटका में भाग लेने वाले स्काउट गाइड को भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्य आयुक्त व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर के आदेशानुसार पूर्वाभ्यास शिविर रायपुर के राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी, विकास खंड अभनपुर, जिला सूरजपुर के किया गया था। जिसमें राज्य के समस्त जिलों के स्काउट/ गाइड/ रोवर/ रेंजर व स्काउटर/ गाइडर पूर्ण तैयारी के साथ शामिल कराया गया था।
बता दें कि कर्नाटका के मंगलुरु में भारत स्काउट गाइड का अंतर्राष्ट्रीय कल्चरर जम्बूरी 21 से आयोजित है जिसमें शामिल होने राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के पत्रानुसार पूर्वाभ्यास राज्य प्रशिक्षण केंद्र रायपुर में आयोजित किया गया था। जिसमें जम्बूरी जाने वाले राज्य भर के स्काउट गाइड को शामिल कराकर राज्य मुख्यालय के पदाधिकारियों के द्वारा जम्बूरी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देकर तैयारी कराई गई थी।
कर्नाटक इंटरनेशनल जम्बूरी में 22 देश के 2000 स्काउट गाइड सहभागिता कर रहे
यह पहली अंतर्राष्ट्रीय कल्चरर जम्बूरी है जो भारत के कर्नाटक मंगलुरु में आयोजित की जा रही है इस कार्यक्रम में भारत के 22 पड़ोसी देशों से भी लगभग 2000 बच्चे इस जम्बूरी में सहभागिता कर रहे है। मुख्य कार्यक्रम कल्चरर डांस प्रदर्शनी स्टेट डे एक भारत श्रेष्ठ भारत,फोक डांस, ड्रेडिसनल डांस और मार्च पास्ट आदि कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण कर रहे हैं। देश विदेश से भाग ले रहे स्काउट गाइड ने अनेक प्रकार की झांकियों के साथ इस जम्बूरी में शामिल है। जिसमें अनेक अद्भुत झांकियों का प्रदर्शनी की जा रही है।
यह अल्वा कैंपस के 65 एकड़ में फैला हुवा है जिसकी 22 बिल्डिंग है जो 10 से 12 मंजिला है यह सब भारत स्काउट्स और गाइड के बच्चो के लिए आरक्षित की गई है।
इसके अलावा लगभग 50,000 की क्षमता वाला एरिना तैयार किया गया है। जिसमे हर शाम विभिन्न देशों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जो मनमोहक और मनोरम है।
पूरे भारत से 55000 स्काउट गाइड और 10,000 प्रभारी भाग ले रहे है:- कैलाश सोनी
कर्नाटक जम्बूरी में छत्तीसगढ़ कर स्काउट गाइड के साथ उपस्थित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य सचिव कैलाश सोनी जी ने जानकारी देते हुए कहा इस इंटरनेशनल कल्चरर जम्बूरी कर्नाटक में छत्तीसगढ़ के 278 स्काउट गाइड और 28 प्रभारी शामिल है। इसके अलावा पूरे देश से 2000 सर्विस रोवर /रेंजर और 500 पुलिस के जवान तैनात है। इस जम्बूरी में विशेष यह है कि इसमें विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जो संस्कृति से जुड़ा हुआ है।
कर्नाटक जम्बूरी में सूरजपुर से 21 स्काउट गाइड व 2 प्रभारी शामिल है
कर्नाटक के इस कल्चरर जम्बूरी में सूरजपुर से 21 स्काउट गाइड के साथ रुचि कुशवाहा और उमेश कुमार गुर्जर है। सूरजपुर टीम का नेतृत्व जिला सचिव उमेश गुर्जर कर रहे है। सूरजपुर की टीम परंपरागत छत्तीसगढ़ी विवाह को प्रदर्शनी के माध्यम से देश विदेश को दिखा रही है, इसके अलावा मार्च पास्ट, फिजिकल डिस्प्ले व डांस में सहभागिता कर रही है। इस कार्यक्रम में हर रोज 5000 बच्चे आस पास के स्वच्छता कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
इस कार्यक्रम की जानकारी भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताते हुए कहा कि यह इंटरनेशनल जम्बूरी भारत का प्रथम कल्चरर जम्बूरी हैं जहां भारत के विभिन्न राज्यों व विदेशों से आये स्काउट गाइड के द्वारा संस्कृति व रहन सहन से जुड़े अनेक गतिविधियों को प्रदर्शनी के माध्यम से परोसेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ के स्काउट गाइड विदेशों से आये स्काउट गाइड के द्वारा प्रदर्शनी को देखकर अपने अंदर विभिन्न प्रकार के शैक्षिक गुणों को विकसित कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ के स्काउट गाइड को सफलता हेतु राज्य मुख्यालय के सहायक राज्य आयुक्त रामदत्त पटेल, त्रिभुवन शर्मा, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त टी. के. एस. परिहार, सी.एल. चंद्राकर सर, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सरिता पाण्डेय, करुणा मसीह मेम, भूपेंद्र शर्मा, कमल लुनिया, दिलीप पटेल, चंदन चंद्राकर, किरण चंद्राकर, कृष्ण कुमार ध्रुव (सूरजपुर), मितेन गनवीर, असगर खान आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दिए।