रायपुर पुलिस नाबालिक बालिका के साथ शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार के आरोपी को भेजा जेल.
रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी आर पोर्ते के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (पुरानी बस्ती) रायपुर के पर्यवेक्षण थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालिका पता तलाश अभियान के तहत संदेही के मोबाइल नंबर का लोकेशन लिया गया
जो दिल्ली में होने से तत्काल टीम रवाना कर उक्त बालिका को एवं संदेह आरोपी को थाना तलब कर पूछ साथ करने पर अपराध करना बताने पर प्रकरण में धारा 363, 376 (2)(n ) भा द वी एवं 6 पास्को एक्ट जोड़ा गया प्रकरण के आरोपी प्रेम वर्मा पिता कृष्णा वर्मा उम्र 23 वर्ष सा0 वटगन थाना पलारी जिला बलौदा बाजार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायालय से जेल वारंट बनने पर जेल भेजा गया
अपराध क्रमांक 244 / 24 धारा 363, 376,(2)(N) भा द वी एवं 06 पास्को एक्ट
गिरफ्तार आरोपी :- प्रेम वर्मा पिता कृष्ण कुमार वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी वतगन थाना पलारी जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़