राजधानी

रायपुर राजधानी खनिज विभाग मे ट्रक ड्राइवर चला रहा बड़े अधिकारीयो की शासकीय चारपाहिया वाहन किसके आशीर्वाद से ?

रायपुर राजधानी खनिज विभाग मे ट्रक ड्राइवर चला रहा बड़े अधिकारीयो की शासकीय चारपाहिया वाहन किसके आशीर्वाद से ?

मनोज शुक्ला

रायपुर : राजधानी में खनिज विभाग में बड़ा खेल खेला जा रहा है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग मे अधिकारियो के नजदीकी व अच्छे सम्बन्ध का फायदा उठाते हुए,एक शासकीय ट्रक ड्राइवर रायपुर जिला कार्यालय की वाहन सूमो को चला रहा है सूत्रों की माने तो यह नियमानुसार गलत है कुछ दिन पूर्व उक्त चालक दिनेश तिवारी ने शासकीय सूमो को कुरुद से रेट घाट जाने के रोड के आसपास रेट घाट आने जाने वाले रास्ते मे सामने से आ रहे टेक्टर मे लापरवाही पूर्व गाड़ी चलाते हुए ठोका है

जिसमे खनिज विभाग के अमले को जनहानि होते होते विभागीय लोग बचे है गलत तरीके से दिनेश तिवारी का ट्रांसफर जिले कार्यालय मे किया गया है छेत्रिय ट्रक चालक की ड्यूटी बड़े अधिकारी के आशीर्वाद से जिला कार्यालय मे की गईं है यहाँ यह बात विचारणीय है की कैसे नियमों के विरुद्ध जिला कार्यालय ट्रांसफर किया गया ?

बड़े साहब के आशीर्वाद व मोन सहमति से नियमों के विपरीत साहब व ड्राइवर को ख़ुश करने किया गया खेल?

जंगल मे खनिज की खोज के लिए जो कैम्प लगाया जाता है उसमे ट्रक चलाने के लिए नियुक्ति दी गई है कैम्प के लगे रहते तक ट्रक चालक को वही रहना होता है ट्रक चालक का पद है जिनका वेतन कार चालक से अधिक रहता है लेकिन ये कार चालक के स्थान पर जिला कार्यालय रायपुर मे अपनी राजनैतिक पहुंच के चलते यहाँ पदस्थ है ये  ट्रक चालक का वेतन लेकर कार चला रहे है इनका अतिरिक्त वेतन का भुगतान किसके द्वारा व किस मद से दिया जा रहा है विचारने योग्य बात है

विभाग खाली बैठे कार चालकों द्वारा इस गलत कार्य की शिकायत की गई थी की अनुमानित 10 से 12 कार चालक वर्तमान मे खाली बैठे इंद्रवती व सोनाखान है उच्च अधिकारी इन सभी कार्य से अनभिज्ञ है

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email