राजधानी

साउथ ऐसीयन थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राजेश कुमार को सीएम ने किया सम्मानित !

साउथ ऐसीयन थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राजेश कुमार को सीएम ने किया सम्मानित !

'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार 

रायपुर : छत्तीसगढ़ थाईबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री दीपक प्रसाद ने बताया कि नेपाल के काठमांडू में 27 से 29 दिसंबर तक अयोजित साउथ एशियन थकिबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत, नेपाल,श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान को मिलाकर लगभग 400 खिलाड़ियों और 50 रेफ्री एवं कोच मैनेजर ने हिंसा लिया जिसमे से छत्तीसगढ़  कोरबा के खिलाडी राजेश कुमार को स्वर्ण पदक जितने पर हम सब के लाडले मुख्य मंत्री माननीय  श्रीविष्णुदेव शाय जी ने मुलाकात कर विजेता खिलाड़ी को मैडल पहना कर समान किया और आशीर्वाद दे कर शुभकामनाएं दीये  राजेश कुमार का कहना है कि जिस तरह खिलाड़ी अपने मेहनत के माध्यम से हुनर दिखाते हुए अपने राज्य और देश का नाम रौशन कर रहा है ,

उसी के साथ यही उम्मीद और आशा के साथ हमारे देश हमेशा हर खेल और गतिविधि में आगे रहे जिसके लिए सरकार का सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहे इसी उम्मीद के साथ राजेश  कुमार अपनी बात मुख्यमंत्री जी के पास रखा सीएम श्री विष्णु देव शाय जी ने खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की ! जहां पे रायपुर के आर.पी.आई. के छत्तीसगढ़प्रभारी अभिषेक वर्मा, राष्ट्रीय सचिव विजय प्रसाद गुप्ता, टी.एन. रेड्डी, मनीष सचदेव, जीतेन्द्र गुप्ता, दुर्गेश डडसेना, सतेंद्र पटेल, अजीत शर्मा, रमेश बरेठ, रवि सुचदेव, ब्रांड एंबेसडर योग टिकेश पटेल, महेश देवांगन, शेख वसीम, संगीता साह, मोहन प्रसाद जिसे यहां सभी ने शुभकामनाये दी  !

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email