
हाशिम खान
नवनिर्वाचित विधायक ने क्षेत्रवासियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जताया आभार
सूरजपुर : नवनिर्वाचित विधायक भूलन सिंह मरावी आज मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय रामानुजनगर मे पहुंचे और लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनका आभार व्यक्त किया इस दौरान क्षेत्र की जनता उमड़ पड़ी थी और वे लोगों के बीच घिरे रहे। प्रेमनगर क्षेत्र से प्रचंड मतों से विजयी होने के बाद नवनिर्वाचित विधायक भुलन सिंह मरावी जनता के बीच पहुंचे और लोगों से घिरे रहे इस बीच उन्होंने क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
जीत की बधाई देने उनके निवास ग्राम पटना में लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में पहुंचते रहे और वे लोगों से मिलकर उनका अभिवादन स्वीकार किया इस बीच उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी।रामानुजनगर साप्ताहिक बाजार में पहुंचकर उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार जताया इस दौरान उनके साथ भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।