
जय प्रकाश ठाकुर
कटेकल्याण - गुड्डू पिता डोमू निवासी कटेकल्याण मिस्त्री का कार्य करता है उसने बताया कि 7 वर्ष पहले उसने लोहंडी गुड़ा ब्लाक में आंगनबाड़ी निर्माण का कार्य किया था जिसमें मिस्त्री व मजदूर कुल 36 लोगों का भुगतान नही हुआ था। मिस्त्री गुड्डू व मजदूर पैसों के लिए जा जा कर थक गए थे उन्होंने मान लिया था कि अब उनका भुगतान नही हो पाएगा। मिस्त्री गुड्डू कहता है कि मै बहुत ही परेशान था मजदूर मुझ पर इल्ज़ाम लगाते थे कि तू पैसा खा गया। ऐसे में मुझे 18 सर्व मूल बस्तरिया समाज दंतेवाड़ा की याद आई मैं तुरंत समाज के पदाधिकारियों के सामने इस बात को रखा। 18 सर्व मूल बस्तरिया समाज दंतेवाड़ा के प्रवक्ता संजय पंत, सूरजभानसिंह ठाकुर, जय प्रकाश ठाकुर ने तुरंत इस बात को गंभीरता से लिया। और मुझ गरीब पर सहानुभूति पूर्वक गौर कर मेरा भुगतान करवा दिया, जिससे 36 मजदूरों का 7 वर्षों से रुका हुआ पैसा मिल गया। हम सब समाज के गरीब लोग इस खुशी के अवसर पर 18 सर्व मूल बस्तरिया समाज दंतेवाड़ा को बधाई देते हैं।