दन्तेवाड़ा

CG BIG NEWS: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो इनामी समेत चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार

CG BIG NEWS: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो इनामी समेत चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस ने दो इनामी समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। भांसी क्षेत्र में वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल दो इनामी सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पुलिस ने दो इनामी समेत चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार, वाहनों में आगजनी की घटना में थे शामिल

जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर व यंग प्लाटून सीआरपीएफ 230 बटालियन व थाना भांसी के संयुक्त बल भांसी क्षेत्र में आगजनी मामले में शामिल नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर ग्राम गहनार, कोण्डापाल, हुर्रेपाल व बेचापाल के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गश्त, सर्चिंग के लिए रवाना हुआ। ग्राम हुर्रेपाल व कोण्डापाल के जंगल-पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर चार संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे। जिन्हें पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा।

संदिग्धों से पूछताछ करने पर उनकी शिनाख्त बोटी उर्फ बदरू इच्छाम निवासी हुर्रेपाल गायतापारा मिलिशिया कमाण्डर (एक लाख इनामी), लक्ष्मण हपका निवासी एटेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष (एक लाख इनामी), मोटू उर्फ बुधरू इच्छाम पंचायत मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर तथा सोनारू मड़काम निवासी मिरतुर डीएकेएमएस सदस्य के रूप में हुई। सभी नक्सल आरोपितों को रिमांड पर जेल भेजा गया है। थाने में कई गंभीर मामले लंबित: बताया गया कि सभी के विरूद्ध थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email