बेमेतरा

विकसित भारत यात्रा को लेकर सीएमओ ने विभाग प्रमुखों की बैठक

विकसित भारत यात्रा को लेकर सीएमओ ने विभाग प्रमुखों की बैठक

प्रभात महंती 

बैठक में 25 दिसंबर सुशासन दिवस के लिए तैयारियां के दिए निर्देश

महासमुंद : विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में गुरुवार को विशेष सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से निकायों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके परिपालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने नगर पालिका के विभाग प्रमुखों की बैठक आयोजित कर शासन के निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों में केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागीय योजनाओं के माध्यम से  आमजन को जोड़कर अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाना है।

बैठक में उन्होंने 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाए जाने का भी जिक्र करते हुऐ कहा कि इस दिन प्रातः 6 बजे विशेष सफाई अभियान प्रारंभ होगा जो एक सप्ताह तक चलेगा। इसमें नगर के नागरिक, समाजसेवी संस्थाओं आदि को जोड़कर श्रमदान के माध्यम से तालाबों, सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई की जाएगी। 25 दिसंबर शाम नगर पालिका के मांगलिक भवन में अटल संध्या गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय कवियो द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी आदि का आयोजित की जाएगी। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने विभाग प्रमुखों को तैयारी करने के निर्देश दिए है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email