बेमेतरा

आर.बी.सी. 6-4 के तहत 56 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

आर.बी.सी. 6-4 के तहत 56 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

प्रभात महंती 

महासमुंद : कलेक्टर प्रभात मलिक ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 14 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रूपए के मान से कुल 56 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम बावनकेरा के मृतक फूलसिंग यादव, ग्राम बिरकोनी के मृतक रमेश यादव, ग्राम केड़ियाडीह के मृतक मलेश्वर निषाद के निकटतम वारिसान के लिए राशि स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम वार्ड नम्बर 12 बाम्हनसरा के मृतक पुलकित ठाकुर, बसना विकासखण्ड के ग्राम बालसी के मृतक धर्मेन्द्र रात्रे तथा सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम बस्तीपाली के मृतक मुनुदास महंत, ग्राम नवागढ़ के आशुतोष पटेल, एवं ग्राम जोगनीपाली के मृतक आकाश अग्रवाल के निकटतम वारिसान के लिए राशि स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर बसना विकासखण्ड के ग्राम कुरचुण्डी के मृतक खेदूराम विश्वकर्मा, मृतिका श्रीमती नीराबाई, ग्राम छिर्राचुंवा के मृतक नरेश कुमार एवं ग्राम बरगांव की मृतिका कु. सिंधु प्रधान तथा आग में जलने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम परसदा की मृतिका श्रीमती सुखवंतीन ध्रुव एवं आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर ग्राम धनसुली के मृतक  जिवराखन के निकटतम वारिसान के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email