
बेमेतरा : जिले में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक कल कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व बैठक की पालन प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत एजेंडावार समीक्षा की गई। बैठक में विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, समिति सदस्य श्री टी.आर. जनार्दन, तेलेश्वर घृतलहरे , मुरितराम मंडावी, श्री दिनेश सोनी तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मेनका चन्द्राकर, जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती अनुरेखा सिंह सम्मिलित हुए। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती चन्द्राकर ने अवगत कराया कि अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम अन्तर्गत 10 प्रकरणों में 06 प्रकरण स्वीकृत किया जा चुका है, सभी प्रकरण अनुसूचित जाति वर्ग के है। 04 प्रकरण निराकृत हेतु लंबित है।
समिति के सदस्य श्री जनार्दन ने अनुसूचित जाति के पोस्ट मैट्रिक स्तर पर अध्ययनरत बालिकाओं की सुविधा के लिए छात्रावास भवन निर्माण की मांग रखी। सहायक आयुक्त ने अंतरजातिय विवाह प्रोत्साहन योजना के संबंध में जानकरी दी। बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत अपराध एवं अत्याचार की प्रकरणों में पीड़ितों को राहत हेतु समुचित उपाय एवं दोषियों के समन हेतु निहित कठोर दंडात्मक प्रावधान के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में भी चर्चा की गई। समिति सदस्यों ने चर्चा के दौरान विभाग के माध्यम से क्षेत्र में कराए जा रहे निर्माण कार्याें की अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने की बातें भी कही।