बेमेतरा

हनुमान मंदिर में सवा करोड़ पाठ ..

हनुमान मंदिर में सवा करोड़ पाठ ..

प्रभात महंती 

महासमुंद : श्री रामनवमी के अवसर पर मंगलवार को सिद्ध संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर कचहरी चौक में सुबह हवन पूजन और आरती पश्चात श्री राम जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। आरती पश्चात पंजरी प्रसाद का वितरण किया गया। शाम को श्री हनुमान चालीसा का सवा करोड़ पाठ हुआ।  मंदिर समिति के सचिव अधिवक्ता भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि विगत वर्षों से श्री रामनवमी पर भारत ही नहीं, अपितू संपूर्ण विश्व में एक ही तिथि व एक ही समय श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक महापाठ का आयोजन किया जाता है।

यहाँ देखे विडियो :- 

 

समिति ने इस वर्ष भी 16 वें अनुष्ठान के रूप में रामनवमी पर संध्या 07 बजे से 08 बजे श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक महापाठ का आयोजन किया है। बाद 8 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण किया गया। वहीं दूसरी ओर देवी मंदिरों में मंगलवार को अष्टमी पर हवन पूजन के बाद आज कन्याभोज और भंडारे का आयोजन हो रहा है। और ज्योत जंवारा का भी विर्सजन किया जा रहा है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email