बेमेतरा

26 किलो गांजा के साथ ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश लेकर जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार

26 किलो गांजा के साथ ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश लेकर जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार

प्रभात महंती 

26 किलो गांजा के साथ ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश लेकर जा रहे दो आरोपी महिंद्रा TUV 300 कार सहित गिरफ्तार

थाना बलौदा व साइबर सेल कि संयुक्त कार्यवाही,सिरपुर नाका में चेकिंग के दौरान किया गांजा जप्त

महासमुंद : महासमुंद पुलिस द्वारा जिले के सरहदी सीमाओं पर लगातार अवैध सामग्रियों नशीले पदार्थों के, व आगामी लोकसभा चुनाव तथा आचार संहिता को मद्दे नजर रखते हुए , अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है कार्रवाइयों के इसी कार्यक्रम में महासमुंद जिले के उड़ीसा से लगे सरहदी थाना बलौदा के सिरपुर नाका में लगातार चेकिंग जारी है जहां चेकिंग के दौरान दिनांक 21 /03 /24 को उड़ीसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन चेकिंग किया जा रहा था,

चेकिंग के दौरान उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही TUV300 महिंद्रा कंपनी का सफेद कलर बिना नंबर प्लेट वाला कार को रोका गया वाहन में दो व्यक्ति सवार थे पूछताछ करने पर ड्राइविंग सीट में बैठे व्यक्ति द्वारा गोल-मोल जवाब देने लगा , जिससे कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट के नीचे बने चैंबर में 25 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल26 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में एनडीपीएस एक्ट की प्रावधानों के तहत धारा 20 (ख)NDPS एक्ट, कार्यवाही कर आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया  , 

Open photo

जप्त संपत्ति

  1. 26 किलोग्राम नमीयुक्त मनोउत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 390000रू
  2. घटना में प्रयुक्त एक महिंद्रा कंपनी TUV300सफ़ेद रंग, बिना नंबर का कार कीमती 600000 लाख रुपए
  3. आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल जप्त कीमती₹10000 रू० कुल जुमला 1000000 (दस लाख रूपये)

उक्त दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम

  1. अनिल यादव पिता रामबरन यादव उम्र 24 वर्ष साकीन वार्ड न० 18 हनुमान नगर नई बस्ती थाना कोलगाम जिला सतना (म०प्र०)   
  2. विनयकुमार पटेल पिता चंद्रपाल पटेल उम्र 21वर्ष साकिन गटना थाना अजयगढ़ जिला पन्ना (म०प्र ०)।।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email