बेमेतरा

छात्राओं को बिरकोनी स्थित परफेक्ट हर्बल ऑयल फैक्टरी का भ्रमण करवाया गया

छात्राओं को बिरकोनी स्थित परफेक्ट हर्बल ऑयल फैक्टरी का भ्रमण करवाया गया

प्रभात महंती 

महासमुंद : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी की छात्राओं को बिरकोनी स्थित परफेक्ट हर्बल ऑयल फैक्टरी का भ्रमण करवाया गया फैक्टरी के केमिस्ट श्री रामजी गुप्ता ने नागर मोथा, अजवाइन, जीरा से ऑयल बनाने की विधि को विस्तारपूर्वक समझाया वैक्सीनेशन, वैल्यू एडिशन की प्रक्रिया से उपयोगी पदार्थो को बाजार  में उपलब्ध करवाने की पूरी प्रक्रिया को बताया,नागर मोथा के अनुपयोगी पदार्थो से गुटखा बनाकर भट्टी जलाने, अगरबत्ती बनाने सम्बन्धी  समस्त प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझा प्रभाजी आसवन, आयनन विधि, विलायक निष्कर्षण, भाप आसवन की प्रक्रिया को पास से देखा प्लाण्ट का अवलोकन व्याख्याता परस राम सिन्हा के मार्गदर्शन में किया गया

Open photo

पूर्वा साहू, प्रिया साहू, पल्लवी साहू, सोनिया साहू, निशा बंजारे, निशा निषाद, भूमिका चन्द्राकर, भारती साहू, मालती साहू, मधु ,कामिनी बंजारे, हिना जांगड़े आदि छात्राओं ने अवलोकन में भाग लिया, संस्था के प्रभारी प्राचार्य टामेश्वरी साहू, व्याख्याता रागिनी चन्द्राकर, अनुपमा मानिकपुरी, सन्त राम साहू, श्रवण सिन्हा, चित्रसेन साहू, मनहरण लाल भट्ट,मनीषा तिर्की,व्यायाम शिक्षक ओमप्रकाश जायसवाल, शिक्षक रेणुका चन्द्राकर, महेन्द्र ध्रुव, भानेन्द्र सिंह बिसेन कार्यालयीन कर्मचारी केशव कन्नौजे, मनीषा राजपूत, दुलारी बघेल, सुरेखा मिश्रा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य की कामना की

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email