महासमुन्द

स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा के कक्षा 10 वीं की छात्रा प्रेरणा साहू मेरिट में 07 वें स्थान पर

स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा के कक्षा 10 वीं की छात्रा प्रेरणा साहू मेरिट में 07 वें स्थान पर

प्रभात महंती 

स्वामी आत्मानंद स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा कक्षा 10 वीं का परिणाम 100 प्रतिशत रहा 

महासमुंद : 
नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द की कक्षा 10 वीं की छात्रा प्रेरणा साहू पिता पुरूषोत्तम साहू़ ने 97.67 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में 7 वें स्थान पर स्थान बनाया। स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत् रहा। 56 छात्राें में से 53 छात्र प्रथम श्रेणी में एवं 03 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हूये हैं, प्रतीक कुमार साहू 96.66 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर, तृतीय स्थान पर क्षितिज पांडेय 95.67 प्रतिशत् अंक प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 10 वीं हिन्दी मीडियम नयापारा के 41 छात्राें में से प्रथम श्रेणी में 23 छात्र, द्वितीय श्रेणी में 14 छात्र, पूरक 04 छात्र रहे हैं इस प्रकार परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत् रहा है।

हिन्दी मीडियम कक्षा 10 वीं अमन कुमार 93.67 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर, भावेश साहू 77.67 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर, सध्या यादव 74.16 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 वीं कामर्स में अश्वनी पटेल 90.8 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर, माही सिंग 89.6 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर, मयंक सिदार 89.4 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे हैं। कक्षा 12 वीं बायोलॉजी में सागर साहू ने 86.2 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर, चेष्ठा साहू 85.6 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर, शुभम निषाद 80.2 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा 12 वीं मैथ्स में निखिल कुमार साहू 81.6 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर, उर्वसी कंसारी 81.2 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर, शुभम निषाद 80.2 प्रतिशत् अंक प्राप्त तृतीय स्थान पर रहे हैं। संस्था की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी एम.आर.सावंत, सहायक संचालक सतीश नायर, सहायक संचालक एन.के.सिन्हा, संस्था के प्राचार्य अमी रूफस, बी.आर.सी.सी. जागेश्वर सिन्हा, प्रमोद कुमार कन्नौजे, जी.आर. टांडेकर, संकुल समन्वयक राशीद कुरैशी, रौनक अग्रवाल, ़ऋतुराज देवांगन, रवि ठाकुर, मदन कौशिक, शनिदेव सिंह ठाकुर, तेजेश्वरी साहू, मोहन, दुलारी सहित संस्था के समस्त शिक्षकाें ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email