महासमुन्द

मांगी पूर्णिमा के पावन अवसर पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव में झांकी पूरे मेले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है

मांगी पूर्णिमा के पावन अवसर पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव में झांकी पूरे मेले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है

प्रभात महंती

महासमुंद : मांगी पूर्णिमा के पावन अवसर पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान कुंभकरण की मनोरम झांकी पूरे मेले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जिसमें कुंभकरण विश्व की समस्त मानव जाति को समझ रहा की है मनुष्यों जिस प्रकार मैंने निराकार परमपिता परमात्मा शिव से परमात्मा ज्ञान प्रकाश प्राप्त कर अज्ञानता की नींद से जागा है ठीक उसी प्रकार आप सभी इस अज्ञानता की नींद से जागिए अब सोने का समय नहीं है परमात्मा का अवतरण"इस धरा पर हो चुका है

Open photo

 कलयुग महाविनाश है द्वार पर खड़ा है,एवं स्वर्णिम युग सतयुग आने ही वाला है, साथ-साथ लेजर शो के माध्यम से आत्म अनुभूति परमात्मा अनुभूति कराई जा रही है, अमरनाथ गुफा भी बनाई गई है, ब्रह्माकुमारी भाई बहनों के द्वारा चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें मनुष्य जीवन का लक्ष्य आत्मा और परमात्मा का गुप्त ज्ञान तीन लोक की बातें, मनुष्य आत्माओं के 84 जन्मों की अद्भुत कहानी निशुल्क बताई जा रही है 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email