महासमुन्द

जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ, विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा किया गया.

जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ, विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा किया गया.

प्रभात महंती 

महासमुन्द : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा महासमुन्द में जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह फरवरी—मार्च 2024 का शुभारंभ माननीय विधायक महोदय श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा बच्चे को विटामिन ए की दवा पिला कर किया गया। शिशु संरक्षण माह शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष नगर पालिका महासमुन्द  श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग एवं श्री संदीप दीवान सांसद प्रतिनिधि श्री महेश मक्कड़ विधायक प्रतिनिधी श्रीमती माध्वी सिक्का पार्षद श्री महेन्द्र सिक्का पूर्व पार्षद श्री हाफिज कुरैशी पार्षद द्वारा भी शुभारंभ की बेला में बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई गई।

शिशु संरक्षण माह 16 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक आयोजित किया जावेगा। जिसमें विटामीन ए 09 माह से 05 वर्ष तक के सभी हितग्राही बच्चों को पिलाया जावेगा। नियमित टीकाकरण अंतर्गत सभी पात्र बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जावेगा। आयरन फोलिक एसिड सिरफ 06 माह से 05 वर्ष तक के सभी हितग्राही बच्चों को दिया जावेगा। ए.एन.सी. चेकअप सभी गर्भवती महिलाओं का किया जावेगा। शिशु संरक्षण माह में सत्र मंगलवार एवं शुक्रवार को लगाये जावेगें।

Open photo

उक्त जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह शुभारंभ कार्यक्रम में डॉ. पी. कुदेशिया  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुन्द डॉ. अरविन्द गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी श्री टामशन रात्रे मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती नीलू घृतलहरे जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अनुपम शर्मा आरएमएनसीएचए सलाहकार श्रीमती अल्का द्विवेदी राज्य प्रतिनिधी न्युट्रीशन इन्टर नेशनल श्री बेदराम साहू व्ही.सी.सी.एम. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं बच्चों के पालकगण उपस्थिति रहें।
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email