महासमुन्द

अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू ने ली बैठक

अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू ने ली बैठक

प्रभात महंती 

महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विश्वकर्मा एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश

महासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी (रा.) महासमुंद श्री उमेश साहू ने आज जनपद सभागार महासमुंद में सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग तथा सचिव ग्राम पंचायत की विशेष बैठक आयोजित कर “महतारी वंदना योजना“ हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाकर समय सीमा में पूर्ण करने तथा “प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मनरेगा, आयुष्मान कार्ड, निर्मल आंगनबाड़ी, राजस्व शिविर, निर्माण कार्य व अन्य विषय विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिषा कोसले, अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त शाखा प्रभारी बैठक में उपस्थित थे।

एसडीएम श्री उमेश साहू ने सभी ग्राम सचिवों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कहा कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत क्रियान्वयन के लिए अधिक से अधिक महिलाओं का पंजीयन करें। इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में पर्याप्त फॉर्म निःशुल्क वितरित किए जाए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने और पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और आयुष्मान कार्ड के लिए भी लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह बागबाहरा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सृष्टि चंद्राकर ने बागबाहरा में बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email