दुर्ग

हीरख पंख जांच शिविर एवं कब बुलबुल उत्सव में शामिल है सक्ति के पाँच कब बुलबुल

हीरख पंख जांच शिविर एवं कब बुलबुल उत्सव में शामिल है सक्ति के पाँच कब बुलबुल

तीन दिवसीय उत्सव रायपुर के रा. प्र. कें. झांकी में आयोजित है

सक्ति : सक्ति राज्य मुख्यालय भारत स्काउट गाइड रायपुर के पत्र क्रमांक/ 1044/ स्कॉ. गा./ रा. सं. आ./ 2023 रायपुर के अनुसार भारत स्काउट गाइड जिला संघ सक्ति के द्वारा राज्य स्तरीय चतुर्थ चरण हीरख पंख जांच शिविर एवं कब बुलबुल उत्सव में सक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी बी. एल. खरे के मार्गदर्शन में डीसीसी तनवीर कुरैशी, जिला सचिव कमलादपि गबेल, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) सी. एल. राठौर व जिला संगठन आयुक्त (गाइड) रंजीता राज के नेतृत्व में सक्ति जिले से 05 कब बुलबुल को हीरख पंख जांच शिविर उत्सव राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी में शामिल करने रवाना किया गया है।

बता दें कि भारत स्काउट गाइड ने स्काउट गाइड के साथ साथ कब बुलबुल पर भी जोर दिया जा रहा है। जिससे कब बुलबुल दल को राज्य के हर विद्यालय में संचालित कराया जा सके। चतुर्थ चरण के प्रशिक्षण में कब बुलबुल को दैनिक दिनचर्या के साथ अनेक शैक्षिक गतिविधियों में शामिल कराया जाएगा जो उनके जीवनपर्यंत उपयोगी होता है। जिससे उनके अंदर नैतिकता के साथ बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। 

कब बुलबुल जांच शिविर में सीखेंगे नैतिकता का पाठ:- बी. एल. खरे
 
जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन जिला कमिश्नर बी. एल. खरे ने बताया कि जिले के कब बुलबुल हीरख पंख जांच शिविर से अनेक गतिविधियों में शामिल होंगे साथ ही वहां के शिक्षण सत्र के अनेक शैक्षिक शिक्षाओं को ग्रहण कर उत्कृष्ठ बनेंगे। आगे कहा हमारे जिले में स्काउट गाइड टीम के द्वारा बेहतर कार्य करते हुए नेशनल राज्य अनेक गतिविधियों में शामिल होकर जिले का मान बढ़ा रहे हैं। 

राज्य स्तरीय हीरख पंख जांच शिविर प्रशिक्षण में सक्ति जिले से कब दीपेश कुमार केंवट, राहुल महंत, दिपांशु कुमार यादव, शम्मी सिदार, बुलबुल आत्या वैभव के साथ कब बुलबुल जिला प्रभारी जगदीश कुमार सिदार शामिल होने झांकी रवाना हुए हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email