दुर्ग

दुर्गा मंदिर में दिव्य दीप उत्सव के साथ किया गया हिन्दू नववर्ष का स्वागत

दुर्गा मंदिर में दिव्य दीप उत्सव के साथ किया गया हिन्दू नववर्ष का स्वागत

दुर्ग : शक्ति के महापर्व चैत्र नवरात्र एवं हिन्दू नववर्ष के अवसर पर आज दुर्गा मंदिर सत्तीचौरा में पूरे मन्दिर को दीप से सजाकर नववर्ष एवं माता जी का स्वागत किया गया. दुर्गा मंदिर सत्तीचौरा में चैत्र नवरात्र पर्व एवं मन्दिर का 14वां वार्षिक महोत्सव बड़े धुमाधाम से 9 से 17 अप्रैल तक बनाया जा रहा है.

Open photo

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस आज प्रातः 361 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करते हुए, घट स्थापना, नवग्रह पूजन, भैरव पूजन किया गया, उसके पश्चात प्रातः 10 बजे माता जी का महाभिषेक किया गया, ततपश्चात 81 छोटी छोटी कन्यामाताओं का पूजन करते हुए कन्याभोज कराया गया, सभी छोटी छोटी कन्या माताओं को भेंट स्वरूप 5 प्रकार के फल का वितरण किया गया. दुर्गा मंदिर में प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र पर्व में पूरे 9 दिवस कन्या पूजन एवं कन्या भोज कराया जाता है

Open photo

हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र पर्व के प्रथम दिवस संध्या 6 बजे पूरे मन्दिर को दीप से सजाकर दिव्य दीप उत्सव बनाया गया, जिसमें महिलाओं ने अपने अपने घरों से 5 दीप लाकर पूरे मन्दिर में सजाया, आज के इस आयोजन में अशोक राठी महेश टावरी बसंत शर्मा रमेश बावनकर राजेश शर्मा मनोज भूतड़ा पिंकी गुप्ता सुरेश गुप्ता ललित शर्मा राहुल शर्मा नरेंद्र गुप्ता मनोज श्रीवास्तव महेश गुप्ता सुजल शर्मा मनीष सेन दीपक ढीमर सरिता शर्मा चन्दा शर्मा किरण शर्मा संगीता शर्मा प्रभा शर्मा नीलू पंडा मनोरमा शर्मा चंचल शर्मा अनिता अग्रवाल सुमन जोशी चंचल ललित शर्मा सुमन बंटी शर्मा गायत्री शर्मा प्रज्ञा शर्मा सारिका शर्मा पिंकी साहू किरण सेन उर्वशी साहू लक्ष्मी यादव गायत्री यादव आभा शर्मा अचला शर्मा आरती शर्मा सुनीता अग्रवाल मीना शर्मा एवं सैकड़ों महिला उपस्थित थी..

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email