राजधानी

पं सुंदरलाल शर्मा एवं दाऊ आनंद कुमार की प्रतिमा लगाई जाए - कन्हैया

पं सुंदरलाल शर्मा एवं दाऊ आनंद कुमार की प्रतिमा लगाई जाए - कन्हैया

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न दृष्टा ,छत्तीसगढ़ के गांधी कहे जाने वाले ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित सुंदरलाल शर्मा जी की आदमकद प्रतिमा पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड में सम्मान के साथ लगाई जानी चाहिए । पंडित सुंदरलाल शर्मा ने अछूतोद्धार के क्षेत्र में जो कार्य किया है उसके लिए स्वयं महात्मा गांधी ने पंडित शर्मा को अपना गुरु माना था ।

छत्तीसगढ़ राज्य की परिकल्पना करने वाले, किसानों के हित में बड़ा आंदोलन खड़े करने वाले, छत्तीसगढ़िया संस्कृति के ध्वजवाहक ,अनेक पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन करने वाले पंडित सुंदरलाल शर्मा जी की आदमकद लगाकर उनके व्यक्तित्व की जानकारी का प्रकाशन करना उनके प्रति सम्मान होगा ।

  छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन के लिए लगातार आंदोलन कर राज्य निर्माण आंदोलन को मजबूत बनाने में योगदान देने वाले ,सर्वाधिक लंबे समय तक छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के साथ नगर घड़ी चौक पर धरना देने वाले दाऊ आनंद कुमार अग्रवाल की प्रतिमा लगाए जाने से राज्य आंदोलन के प्रति समर्पित लोगों का सम्मान होगा ।

   प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने जिला कलेक्टर एवं आयुक्त नगर निगम को पत्र लिखकर प्रदेश की महान विभूति पंडित सुंदरलाल शर्मा और छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन के प्रमुख हस्ताक्षर दाऊ आनंद कुमार अग्रवाल की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की है ।

धन्यवाद
 कन्हैया अग्रवाल 
महामंत्री - छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email