
रायपुर राजधानी कि सर्वधर्म जनकल्याणकारी संस्था, अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में आज दिनांक 12 अगस्त 2019 को लाखेनगर इदगाह भाटा में इदुल अदहा के मौके पर संस्था के संस्थापक मों सज्जाद खान की अगुवाई में हज़ारों की संख्या में ईद की नमाज़ अदा करने वाले नमाजियों और जरूरतमंदो, आम राहगीरों के लिए लंगर, शीतल आर.ओ. जल की व्यवस्था की गई एवं ईद की मुबारकबाद दिया गया।
संस्था सभी वर्ग समाज, मजहब और धर्मों का सम्मान करते हुए ऐसे पावन अवसरों पर इस प्रकार कि देश और समाज में एकता, प्रेम, भाईचारे का संदेश विगत वर्षों से देते हुए आ रही है। इस कार्यक्रम में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ साथ युसूफ शरीफ, डॉ. भीष्म प्रकाश शर्मा, बलराम कश्यप, टी.आर. गुप्ता, शेख नज़ीर, नट्टू भाई, अज़हर शरीफ, नटटू भिंनसरा अब्दुल रफ़ीक खान, मन्नू नेताम, योगेश्वर सिन्हा, श्रद्धा बंजारे एवं अन्य उपस्थित थे।