राजधानी

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड ,(अभनपुर) रायपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड ,(अभनपुर) रायपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया

रायपुर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय *पोंड ,(अभनपुर) जिला - रायपुर में उत्साह के साथ संपन्न किया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में  प्रकृति को समर्पित वृक्षारोपण किया गया । विविध प्रकार के मनोरंजनात्मक खेल प्रतियोगिता  विद्यालय स्तर पर किया गया। विद्यालय के प्राचार्य , शिक्षकगण एवम कक्षा नायक विद्यार्थियों द्वारा मेजर ध्यान चंद जी की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर तिलक, अगरबत्ती गुलाल लगाकर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।तथा सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान  वितरण  किया गया ।

स्कूल के प्राचार्य द्वारा मेजर ध्यानचंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया  और मेजर ध्यानचंद जी की जीवनी एक प्रेरणा है , हम सभी को अनुसासन और लक्ष्य के प्रति कितनी लगन और मेहनत के साथ लक्ष्य प्राप्ति के इरादे बुलंद करते रहना चाहिए , चाहे जितनी भी समस्या या परेशानी आए, अपने हौसला कभी न तोड़े। इन्ही शुभकामनाओं के साथ मेजर ध्यानचंद जी को नमन करते हुए  आप सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई । 

प्राचार्य श्रीमती दीपिका माहेश्वरी,   विद्यालय के शिक्षकवृंद श्री एस.आर.वर्मा, बी. एल.दुबे, कृपा राम माहेश्वरी , सुरेश तारक, विष्णु राम साहू, रामेश्वरी ध्रुव, जया मिश्रा , सावित्री यदु, मोहिता राजपूत, मीनाक्षी वर्मा, मीनाक्षी दीक्षित, मीता राठिया, कल्पना सा यतोड़े , टामीन साहू, सी आर गंगबेर तुलेश्वरी ध्रुव, निशा सिंह बैंस,  ओमेश्वरी साहू,  रमेश वर्मा, विमला यादव, पारस मणि तारक, राजकुमार ध्रुव, समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह जानकारी स्कूल के व्यायाम शिक्षक श्री विजय रत्नाकर ने दिए।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email