राजधानी

पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के अष्टम पीठाधीश्वर परम पूजनीय सतगुरु संत गोबिंदराम साहिब जी के प्रितपक्ष 07 अक्टूबर 2023

पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के अष्टम पीठाधीश्वर परम पूजनीय सतगुरु संत गोबिंदराम साहिब जी के प्रितपक्ष 07 अक्टूबर 2023

रायपुर : पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के अष्टम पीठाधीश्वर सतगुरू संत गोबिदराम साहिब जी का प्रेतपक्ष दिनांक 07 अक्टूबर 2023 को श्रद्धापूर्वक भजन कीर्तन अरदास पल्लव के साथ मनाया जाएगा हर वर्ष की तरह धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा गरीब जरूरतमंदों को अन्न , वस्त्र एवं फलों का वितरण तथा आम लंगर का अयोजन है। ज्ञात रहे कि सतगुरू संत गोबिंदराम साहिब जी का जन्म सुर्यवंशी लोहाना खत्री परिवार में सन् 1944 में हयात पिताफी सिंध में हुआ, उनमें बाल अवस्था से दैविय गुण , मुख मण्डल पर अपूर्व तेज था , तप और भक्त से परिपूर्ण उनकी ओजस्वी वाणी में ऐसी अद्भुत क्षमता थी कि श्रोतागण पूज्य संत जी की मधुर वाणी से अमृतपान कर राम नाम की महिमा से सरोबार हो जाते थे । सतगुरु संत गोबिंदराम साहिब  जी ने 20 वर्षों तक भारत वर्ष के अनेक शहरों और पवित्र स्थलों पर रटन कर लोक कल्याण के कार्य किये, राम नाम का प्रचार किया एवं संत जी ने भारत पाक के बीच तीर्थयात्रों के लिए प्रोटोकॉल एग्रीमेंट करवाया था। दरबार तीर्थ के सचिव श्री उदय शदाणी एवं संतोष चंदवानी ने बताया की 07 अक्टूबर को दरबार तीर्थ के अष्टम पीठाधीश्वर सतगुरु संत गोबिंदराम साहिब जी के प्रितपक्ष पर भजन कीर्तन अरदास पल्लव के साथ जरूरतमंदों में अन्न वस्त्र फलों वितरण होगा। तत्पश्चात संत जी की द्वारा किए गए जनकल्याण कार्य की व्याख्या होगी।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email