राजधानी

गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने पूरक परीक्षा की तिथि में वृद्धि हेतु कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने पूरक परीक्षा की तिथि में वृद्धि हेतु कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

पुनर्मूल्यांकन परिणाम में छात्रों को हो रही दिक्कत "रिजल्ट नॉट डिक्लेअर/वितहेल्ड" का निराकरण हेतु संघ ने किया मांग।

कुलसचिव ने संघ द्वारा मांग किए उक्त मांगों को संज्ञान में लेकर 2-3 दिन में पूर्ण करने की बात कही।

सरगुजा : गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता द्वारा छात्र हित में एक बार फिर कदम आगे बढ़ाया गया है। जहां सम्भाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम 2022-23 सत्र का काफी त्रुटिपूर्ण और छात्रों के लिए नाखुश रहा। जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा रिकाउंटिंग व रिवैल्युएशन का ऑनलाइन आवेदन करवाया गया। जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया इसके पश्चात विलंब करके विश्वविद्यालय द्वारा रिकाउंटिंग व रिवैल्युएशन का रिजल्ट जारी किया गया। परंतु अब भी बहुत से संकाय के छात्र ऐसे हैं जिनका रिवैल्यूएसन व रिचेकिंग का परिणाम जारी नहीं हुआ है। एवं जिनका जारी भी हुआ है उन छात्रों के द्वारा यह बताया जा रहा है की साइट पर "रिजल्ट नॉट डिक्लेअर/वितहेल्ड" की समस्या उन्हें देखने को मिल रही है एवं इसी बीच पूरक परीक्षा की तिथि भी विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गई है एवं उसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी जिसकी अंतिम तिथि 5 दिसंबर है। छात्र इन सब प्रक्रियाओं से गुज़र रहे हैं परंतु बहुत से छात्र ऐसे हैं जो पूरक परीक्षा का अब तक ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पाए जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता द्वारा कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर सर्वप्रथम पूरक परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन की तिथि में वृद्धि करने की मांग की गई जिससे जो छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं वह वृद्धि किए गए तिथि के अंतराल में अपना फार्म भरकर पूरक परीक्षा में उपस्थित हो पाए वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय द्वारा जारी रिकाउंटिंग व रिचेकिंग परिणाम में "नो रिजल्ट फाउंड" की समस्या को दूर करने के लिए मांग किया गया जिस पर कुलसचिव द्वारा छात्रहित में उचित आश्वासन देते हुए कहा गया कि पूरक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि में कुछ दिनों के लिए अवश्य वृद्धि की जाएगी एवं छात्रों को हो रहे साइट की समस्या को भी एक हफ्ते के अंतराल में सही किया जाएगा एवं जितना जल्दी हो सकेगा उतना जल्दी विश्वविद्यालय द्वारा पूरक परीक्षा आयोजित करवाया जाएगा

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email