राष्ट्रीय

दिव्यांग सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग उपकरण परीक्षण शिविर में म. प्र. जन अभियान परिषद का सराहनीय सहयोग

दिव्यांग सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग उपकरण परीक्षण शिविर में म. प्र. जन अभियान परिषद का सराहनीय सहयोग

राकेश यादव 

छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर व ब्लाक समन्वयक संजय बामने के मार्गदर्शन में सामुदायिक भवन, जनपद पंचायत  प्रांगण जुन्नारदेव  में  म.प्र. जन अभियान के परामर्शदाता एवं छात्र-छात्राओं ने दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग परीक्षण,शिविर में पंजीयन कराने आवश्यक दस्तावेज की जानकारी देना व दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड पंजीयन में सहयोग साथ ही शिविर में विकलांग व्यक्ति चलन, दृष्टिदोष, मूक बाधिर, मंदबुद्धि, मानसिक रोगी, और बहु विकलांग आदि विकलांग लोगों को काउंटर तक ले जाने में सहयोग किया।

इस शिविर ब्लॉक समन्वयक संजय बामने, परामर्शदाता सरजू विश्वकर्मा, मुकेश यदुवंशी बीएसडब्ल्यू-एमएसडब्ल्यू छात्र-छात्राएं आर्या गुप्ता, योगिता मर्सकोले, श्रद्धा विश्वकर्मा, बलवीर सिंह, सुरेश आरसे, विजन्ता उइके, धनौती यदुवंशी ने सराहनीय सहयोग दिया। इस दिव्यांग शिविर में बतौर अतिथि पूर्व विधायक व अनुसूचित जनजाति प्रदेश उपाध्यक्ष नत्थन शाह कवरेती, नगर पालिका अध्यक्ष  रमेश सालोडे, जनपद अध्यक्ष सविता बोसम, जनपद उपाध्यक्ष गोवर्धन यदुवंशी, जनपद सदस्य मनोहर चैकसे, राजेश सिरसाम, जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित सोनी, नगर पालिका अपील समिति सदस्य व पार्षद संजय जैन, प्रमोद बंदेवार, राजेंद्र सूर्यवंशी,  भाजपा नेता दर्शन मिगलान, महेंद्र सूर्यवंशी, सुनील नामदेव सहित जनपद पंचायत कार्यपालन अधिकारी रश्मि चैहान सहित सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email