सूरजपुर : लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शेख करीम ने लगाया गंभीर आरोप, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं वनमंत्री मोहम्मद अक़बर से की सूरजपुर वनमंडल की तरह कार्यवाही की मांग।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने चर्चा के दौरान यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में अमूमन ऐसी ही स्तिथि अधिकतर वनमंडल में है उनका यह भी कहना है कि छत्तीसगढ़ के वनाधिकारी कैम्पा की राशि को मानकर चलते हैं कि ये राशि आती ही चट करने के लिए, ये सब अर्थिकनियमित्ता होने का कारण पूछने पर करीम खान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के IFS और ACF कांग्रेस के पूर्वर्तीय सरकार के 15 साल की कार्यप्रणाली को दोषी मानते है उनका कहना ये भी है कि हमारे वर्तमान के वनमंत्री स्वभाव से सरल सहज व मृदुभाषी हैं इसका अधिकारीगण गलत अर्थ लगाकर ऐसे कार्यो को अंजाम देतें हैं, हालांकि कुछ माह पूर्व वनमंत्री जी ने बहुत से कड़े डिसीजन लिए हैं जैसे मरवाही में दर्जनों वनाधिकारियों को गलत कार्य करने के एवज में निलंबित भी किया गया है पर उसके पहले जिन लोगों ने जो कारस्तानी कर चुकें हैं वे तो एक समय के बाद सामने आनी ही हैं।
सूरजपुर वनमंडल में कई गई कार्यवाही के बाद कवर्धा वनमंडल में भी एक ऐसी ही कार्यवाही हो जाए तो अधिकारी कर्मचारी एकदम से सीधे होने की संभावना बनती है, हालांकि वर्तमान में सूरजपुर की कार्यवाही से ही अधिकारीगण दहशत में है पर विभाग सहित पूरे छत्तीसगढ़ में कसावट लानी है तो मेरे हिसाब से एक बड़ी कार्यवाही आवश्यक है।