चार सूत्रीय मांगों को लेकर निकलेगी मशाल रैली
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर चार सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी दो चरणों का आंदोलन घोषित है जिसको लेकर प्रेमनगर के जनपद पंचायत सभाकक्ष में सभी विभाग के संगठन प्रमुख व अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जनपद सीईओ संजय कुर्रे, बीईओ आलोक कुमार सिंह, एबीईओ प्रताप पैंकरा व बीपीओ रमेश जायसवाल उपस्थित रहे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ कर्मचारियों ने सरकार से केंद्र के समान महंगाई भत्ते व DA सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी में है। इसी तारतम्य में प्रेमनगर विकास खण्ड में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा बैठक आयोजित कर 11 सितंबर को मशाल रैली निकालने रणनीति बनाई। जिसमें कर्मचारियों के मुख्य मांग केन्द्र के सामान महंगाई भत्ता एवं देय तिथि से लंबित DA एरियर्स, चार स्तरीय वेतनमान, केन्द्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता, 240दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण है। इस आंदोलन के प्रथम चरण 11 सितम्बर 2024 दिन बुधवार सायं काल 4:30 बजे ब्लॉक मुख्यालय जनपद पंचायत प्रेमनगर से तहसील कार्यालय तक मशाल रैली प्रर्दशन किया जाएगा जिसके लिये सभी कर्मचारी, अधिकारीयों को अधिक से अधिक संख्या में मशाल रैली में शामिल होने कहा है।