हाशिम खान
सुपा में माथा टेक कर व्रती उपासकों से लिया आशीर्वाद
सूरजपुर : चैत्र नवरात्र में पड़ने वाली चैती छठ पूजा के पावन अवसर पर प्रेमनगर क्षेत्र के विधायक मूलन सिंह मरावी ने सूरजपुर जिला मुख्यालय रेणुका नदी के तट पर स्थित स्थानीय छठ घाट पर पहुंच कर चैती छठ पूजा पर्व मना रही सूरजपुर की समस्त उपासक माता को प्रणाम करते हुए छठ मैया व सुपा में माथा टेक कर पूजा-अर्चना व फल-प्रसाद चढ़ते हुए क्षेत्र के सभी लोगों के सुख, समृद्धि, शांति, उन्नति और चहमुखी विकास की मनोकामना की और आशीर्वाद मांगा.
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, लोकसभा संयोजक मुकेश गर्ग, मंडल प्रभारी शशिकांत गर्ग, भाजपा जिला सहमीडिया प्रभारी व युवा मोर्चा जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष शिवशंकर साहू, सागर सिंह, महादेव सिंह, संतोष सिंह, रंजन सोनी, रोहित कसेरा सहित काफी संख्या में छठ उपासक व दर्शनार्थी उपस्थित रहे.