आदिवासी विरासत पर छात्राओं ने बनाई अनेक आकर्षक रंगोली
सूरजपुर :- लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के पत्रानुसार जनजातीय गौरव माह के अंतर्गत सूरजपुर जिले के प्रत्येक हाई व हायर सेकेंडरी विद्यालय में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत को रेखांकित करने निबंध प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जानी है। जिसके परिपालन में प्रेमनगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया में प्राचार्य लिनु मिंज के निर्देशानुसार, व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव के नेतृत्व में नवमीं से बारहवीं के छात्राओं के द्वारा जनजातीय गौरव माह के अंतर्गत अनेक आकर्षक रंगोली बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
बता दें कि जनजातीय गौरव माह अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत को रेखांकित करने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी कक्षाओं के छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व आदिवासी विरासत को याद करने, समावेशिता को बढ़ावा देने आदिवासी संस्कृति, सुंदर रंगोली कलाकृतियां, पेंटिंग और पारंपरिक आदिवासी कला पर अनेक नायक के साथ उनकी संस्कृति पर रंगोली बनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रारंभिक स्तर पर जिले के सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय में आयोजित की जानी है।
इस आयोजन के माध्यम से आदिवासी विरासत और संस्कृति की गहन समझ को बढ़ावा देना चाहता है साथ ही सरकारी कल्याणकारी पहलों में आदिवासी समुदाय को सक्रिय रूप से शामिल करना चाहता है। इस उत्सव का उद्देश्य युवाओं को भारत की आदिवासी विरासत की समृद्ध विरासत से जुड़ने, उसे समझने और उसका सम्मान करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। रंगोली कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य लिनु मिंज, व्याख्याता मालिक राम भारद्वाज, कृष्ण कुमार ध्रुव, तूल सिंह कंवर, प्रदीप दास, अमरजीत सोलंकी, कुंती सिंह, आशिषि जेल्स लकड़ा, कपिल कुमार राजवाड़े, गोपाल प्रसाद मैत्री, रीता बर्मन, मा. शाला प्रधान पाठक मसत राम सिंह, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक जयपाल सिरदार, अनार सिंह, हरिशरण, शिवशोभन सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।