हाशिम खान
सूरजपुर : प्रत्येक अभ्यर्थी दाखिल निर्वाचन व्यय लेख पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की नियम 78 एवं निर्वाचनों का संचालन नियम 1961 के नियम 89 के अधीन संवीक्षा रिपोर्ट तैयार करने हेतु 29 दिसंबर को लेखा समाधान (सुबह 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक) बैठक संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया जाना है।
जिसमें व्यय प्रेक्षक, जिला व्यय अनुवीक्षण समिति, सहायक व्यय प्रेक्षक, व्यय लेखा दल के समक्ष निर्वाचन व्यय लेखा संबंधित समस्त बिल, वाउचर, बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट एवं संबंधित दस्तावेजों सहित वर्णित तिथियों पर सभी संबंधित को उपस्थित होना है।