बिलासपुर

डी के सोनी को मिला डायनेमिक एडवोकेट ऑफ द ईयर का अवार्ड

डी के सोनी को मिला डायनेमिक एडवोकेट ऑफ द ईयर का अवार्ड

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस  तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व चीफ जस्टिस श्री अनंग कुमार पटनायक के करकमलों से डी के सोनी को मिला डायनेमिक एडवोकेट ऑफ द ईयर का अवार्ड दिल्ली के लीमैन ट्री  होटल गुरुग्राम में कार्यक्रम का हुवा  आयोजन 

सरगुजा :
अंबिकापुर से आने वाले सामाजिक कार्यकर्ता डी०के० सोनी जो पेशे से अधिवक्ता भी हैं उनके द्वारा हमेशा से  न्याय में देरी एवं गरीबों के लिए कानूनी लडाई लड़ने तथा विभिन्न क्षेत्र में समाज सेवा हेतु अनेक उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं, श्री डी०के० सोनी आम जन एवम गरीबों के लिए न्याय व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम और शीघ्र न्याय प्रदान करने हेतु अपनी संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से हमेशा जमीनी एवं कानूनी लड़ाई लड़ते रहे हैं।

श्री डी०के० सोनी छत्तीसगढ़ राज्य में उपभोक्ता हितों के संरक्षण और पीड़ित उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने हेतु उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष, सदस्य और कर्मचारियों की नियुक्ति, आधारभूत संरचनाओं के निर्माण तथा ई फाइलिंग जैसे बुनियादी व्यवस्थाओं के लिए जमीनी स्तर पर विरोध प्रदर्शन सहित आरटीआई के माध्यम से स्थिति स्पष्ट कर माननीय उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ाई लडे जिनमे उनको सफलता भी मिली और सरगुजा उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति भी की गई।

इसी प्रकार सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों को लेकर अनेकों मामले उठाते रहे हैं तथा कई भ्रष्ट अधिकारियों, ठेकेदारों के विरुद्ध अपराध भी पंजीबद्ध कराया गया है तथा शासन हित में कार्य कर रहे हैं।

जिसको लेकर   किटक्राफ्ट प्रोडक्शन के द्वारा फेमस 60 अंडर 60 अवार्ड 2024 के लिए पूरे देश से अलग अलग क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालो का नॉमिनेशन मंगाया गया था जिसमे डी के सोनी के द्वारा सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य में अधिवक्ता के रूप में अच्छा कार्य लगातार करने के संबंध में डी के सोनी के द्वारा पूरे दस्तावेजों के साथ अपना नॉमिनेशन भेजा गया जिसमे डीके सोनी का आवेदन चयन समिति के द्वारा साक्षात्कार लेने के उपरांत स्वीकार कर उन्हें दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस तथा छत्तीस गढ़  उच्च न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस श्री अनंग कुमार पटनायक और पूर्व मेजर जनरल श्री संजय सोई के करकमलों से अवार्ड लेने हेतु बुलाया गया जहा पर होटल लीमैन ट्री गुरुग्राम में दिनाक 24/2/24 दिन शनिवार को देश के कोने कोने से आए लोगो के सामने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस और छत्तीस गढ़ के पूर्व चीफ जस्टिस श्री अनंग कुमार। पटनायक और पूर्व मेजर जनरल श्री संजय सोई   के करकमलों से   डायनेमिक एडवोकेट ऑफ द ईयर  का अवॉर्ड दिया गया। 

दिल्ली के उक्त कार्यकर्म में मुख्य रूप से केजी बालाकृष्णन पूर्व चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट  क्रिकेतर मदनलाल 1983वर्ल्ड कप,  प्रो सुबहा राजन सीनियर फेलो द इमैजिंडिया न्यू दिल्ली तथा श्री जॉर्ज कोचुपुरकल चेयरमैन ग्लोबल चेंबर ऑफ कंज्यूमर राइट्स उपस्थित थे।

उक्त अवार्ड डीके सोनी को मिलने से उनके  मित्रो, और अधिवक्ताओं, तथा गरीब तबके के आम आदमी में खुशी का माहौल है। अब तक सोनी जी को 21अवार्ड मिल चुका है डी के सोनी का कहना हैं की यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे गरीबों के हित में  और सामाजिक न्याय के क्षेत्र के कार्य को करने की प्रेरणा देता है तथा हिम्मत बढ़ता है और भविष्य में आगे और तेज गति से गरीबों के न्याय व्यवस्था में मदद कर सामाजिक और जनहित के कार्य को करने प्राथमिकता  दिया जायेगा

डीके सोनी
अधिवक्ता
नवापारा अंबिकापुर छत्तीस गढ़
7999424423, 7354602137 9826152904

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email