बिलासपुर : बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में बीते दिनों आगजनी की हुई घटना की जाँच के लिए आज शुक्रवार की सुबह मानवाधिकार कि 2 सदस्यीय टीम पहुंची और अस्पताल के चिकित्सकों से हादसे की जानकारी ली आपको जानकारी दे दें की बीते दिनों बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में आग जलने की घटना हो गई थी जिसके बाद ICU में धुआं भर गया था इसी दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी वहीँ दूसरे दिन सभी बच्चो को दूसरे अस्पतालों में इलाज के भेजा गया जिसमे से एक और बच्चे की मौत की खबर आई स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने सिम्स पहुंचकर घटना का जायजा लिया था और जाँच की बात भी कही थी बताया जा रहा है की सब स्टेशन में पिछले 17 वर्षों से पुरानी वायरिंग चल रही है, अब तक इसके लिए नई वायरिंग नहीं की गई है ।