रायपुर

बड़ी खबर: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, खरसिया विधायक के बेहद करीब नेता ने छोड़ी पार्टी, थामा आम आदमी पार्टी का दामन

बड़ी खबर: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, खरसिया विधायक के बेहद करीब नेता ने छोड़ी पार्टी, थामा  आम आदमी पार्टी का दामन

केबिनेट मंत्री खरसिया विधायक उमेश नंद कुमार पटेल के बेहद करीब नेता ने विधायक के रीती नीति से नाराज हो कर कांग्रेस पार्टी छोड़ी

विजय जायसवाल ने अपने बेटे राजा के साथ खरसिया के राम मंदिर मे एक सभा कर आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजू झा की मौजूदगी मे अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ थामा आम आदमी पार्टी का दामन 

No description available.

 खरसिया: जल्द खरसिया के कॉलेज ग्राउंड मे दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवत मान जी का एक विशाल आम सभा होगा जिसकी रूप रेखा मेरे आम आदमी पार्टी मे प्रवेश करने के बाद सुरु हो चुकी हैं इस कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ समेत पुरे जिले से लाखों की संख्या मे जनता पहुंचेगी विजय जायसवाल नेता आम आदमी पार्टी

विजय ने सभा को सम्भोधित करते हुऐ अपने बेबाक अंदाज मे कहाँ की खरसिया विधायक मंत्री उमेश पटेल एक निष्क्रिय विधायक हैं उनके मंत्री रहते हुऐ भी खरसिया छेत्र कही कोई विकास नहीं हुआ खरसिया की जनता का सबसे बड़ा सिर दर्द रेल्वे ओभर ब्रिज बनने का एक पिल्लहर तक नहीं बना सका खेल शिक्षा स्वास्थ्य बिजली सड़क पानी रोजगार और ना किसानों के लिये कोई भी बड़ा काम उमेश पटेल ने अपने मंत्री होने के कार्यकाल मे आज तक नहीं किया हैं सबसे बड़ी बात हैं की खरसिया कांग्रेस का एक एक कार्यकर्त्ता पुरे पांच साल कांग्रेस की सरकार बने हो गए हर एक कार्यकर्त्ता अपने काम से हो जनता के काम से मंत्री के पास गया लेकिन किसी का भी कोई भी काम कभी नहीं हुआ विधायक ने अपनी निष्क्रिय पना को दिखाते हुऐ सबको निराश किया हैं कांग्रेस का हर एक  कारकर्ताओ मे विधायक उमेश पटेल के खिलाफ भारी आक्रोश हैं इस आक्रोश मे भी था सही समय का इंतजार करते मैंने अपना मन बना लिया की अब ऐसे निष्क्रिय कमजोर खरसिया के विधायक उमेश पटेल के साथ रहने से अच्छा हैं की मे आम आदमी पार्टी से जुड़ कर खरसिया विधानसभा सभा की जनता की मुलभुत सुविधाओं के लिये आगे आउ और एक सेवक के रूप मे जन सेवा करू इस लिये मैंने एक अच्छा फैसला लेते हुऐ कांग्रेस पार्टी छोड़ कर आज आम आदमी पार्टी मे प्रवेश कर लिया हैं

खरसिया विधानसभा के सभी नागरिको से मेरा विन्रम अपील हैं की खरसिया विधानसभा मे इस बार बदलाव हम सबको मिलकर लाना हैं ना कांग्रेस ना भाजपा खरसिया को विकास के उची पथ पर बहुत ऊपर हम सब को मिलकर एक साथ लेकर जाना हैं 

आने वाले समय मे खरसिया विधानसभा मे इस बार आम आदमी पार्टी का विधायक बनेगा  खरसिया की जनता ने मन बना लिया हैं

कांग्रेस भाजपा हो या जोगी कांग्रेस कई पार्टी के लोग आम आदमी पार्टी से जल्द जुड़ेंगे क्योंकि सबको अब अपने प्रदेश छत्तीसगढ़ का विकास अरविंद केजरीवाल जी का दिल्ली जैसा पंजाब जैसा विकास छत्तीसगढ़ मे देखना चाहते हैं

खरसिया विधानसभा की जनता की यही पुकार, दिल्ली मे केजरीवाल खरसिया विजय जायसवाल

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email