रायपुर

मरवाही विधानसभा चुनाव क्षेत्र में पार्ट 01 रिपोर्ट कार्ड विधायक डॉ के के ध्रुव को निष्क्रिय विधायक का जनता ने दिया दर्जा 100% फेल...(video)

मरवाही विधानसभा चुनाव क्षेत्र में पार्ट 01 रिपोर्ट कार्ड विधायक डॉ के के ध्रुव को निष्क्रिय विधायक का जनता ने दिया दर्जा 100% फेल...(video)

मरवाही से खूबदास लहरे की रिपोर्ट

पुनः टिकट मिलने पर बीजेपी ही विकल्प... मरवाही नहीं तो कांग्रेस का नया चेहरा।

इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जहां मरवाही विधानसभा बहुचर्चित सीट है वर्तमान प्रस्तियो में देखा जाए तो वर्तमान विधायक डॉ के के ध्रुव यहां के विधायक हैं हमारे रिपोर्टर ने जनता से जाकर वन टू वन विधायक जी का रिपोर्ट कार्ड जानना चाहा तो उन्ही की जुबानी, पार्ट 01 , में जहां की सर्वे जनसंख्या लगभग 20 हजार मतदाताओं के सर्वे रिपोर्ट में आया कि विधायक मरवाही ने कोई काम नहीं किया है  चुनाव है इसलिए अंबा आ रहें हैं कई वादे पहले किये मंच निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय , सड़क , पुलिया, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध अच्छा नहीं है जैसे कई कारण बताए जनता ने 100% वर्तमान विधायक को नकारे उनके जगह दूसरे प्रत्याशी कांग्रेस का बनाए जाने पर बोले डाक्टर के के ध्रुव के अलावा किसी को भी दे देंगे यहां तक की आम जानते ने कहा कि अब हमारा मूड बदल गया है मरवाही विधायक के निष्क्रिय को देखते हुए हम भारतीय जनता पार्टी को इस बार वोट देंगे हम बहुत देख चुके इस विधायक को , मरवाही क्षेत्र हाई प्रोफाइल सीट होने के कारण यहां पर पहले ही भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार प्रणव मरपच्ची को उतार चुकी है वहीं कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है और तृतीय विकल्प के रूप में छत्तीसगढ़ जनता जाए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी भी अपना हुंकार भर रहे हैं उनके पिताजी के दिवंगत होने के बाद मरवाही सीट खाली हो गया था उपचुनाव में कांग्रेस के विधायक के रूप में डॉक्टर के के ध्रुव पर जनता ने भरोसा जताया था आगे आप कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार से जनता उठ चुकी है देखने वाली बात यह है कि तीनों पार्टियों के प्रत्याशी उतारने के बाद जनता का रुझान कहां होता है.

यहां देखें video-

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email