महासमुन्द

महासमुन्द पुलिस द्वारा गांजा तस्करो पर की जा रही है लगातार कार्यवाही

महासमुन्द पुलिस द्वारा गांजा तस्करो पर की जा रही है लगातार कार्यवाही

प्रभात महंती 

एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 150 किलो ग्राम अवैध मादक पादर्थ गांजा कीमती 7500000लाख रुपये जप्त

थाना सिघोडा एवं सायबर सेल महासमुन्द की संयुक्त कार्यवाही 
       
महासमुंद :
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियो को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले मे अवैध गांजा के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली के मार्गदर्शन मे थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 08/03/2024 को मुखबीर सूचना पर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक गेरूआ कलर की अशोक लिलेण्ड ट्रक क्रमांक OD15 W 7771 को रोका गया,

वाहन मे एक व्यक्ति सवार था पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पूछताछ करने पर वाहन के डाला मे कैरेट के नीचे  गांजा रखकर उडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताया नाम पता पूछने पर अपना नाम शेषदेव नायक पिता हरा नायक उम्र 23 साल साकिन बरोडामलिहा थाना किशोर नगर जिला अंगुल (उडिसा) बताया , वाहन की तलासी लेने पर वाहन के डाला मे कैरेट के नीचे 150 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी से 150 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।

Open photo

नाम आरोपी - शेषदेव नायक पिता हरा नायक उम्र 23 साल साकिन बरोडामलिहा थाना किशोर नगर जिला अंगुल (उडिसा) 
 
जप्त संपत्ति    

  1. 150 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 7500000 रूपये
  2. घटना मे प्रयुक्त एक गेरूआ कलर की अशोक लिलेण्ड ट्रक क्रमांक OD 15 W 7771 कीमती 2000000 रूपये
  3. एक ओप्पो कंपनी का स्मार्ट मोबाईल कीमती 10000 रूपये, नगदी रकम 2500 रूपये कुल जूमला कीमती 9512500 रूपये।
     

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email