गरियाबंद

जे.वी. ज्वेलर्स में धोखधडी करने वाले 02 अन्तर्राज्जीय आरोपी गिरफ्तार

जे.वी. ज्वेलर्स में धोखधडी करने वाले 02 अन्तर्राज्जीय आरोपी गिरफ्तार

प्रभात महंती 

महासमुन्द पुलिस के द्वारा ग्राम तेन्दूकोना में हुये जे.वी. ज्वेलर्स में धोखधडी का खुलासा 

पुलिस अधीक्षक महासुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में महासमुन्द पुलिस के द्वारा जे.वी. ज्वेलर्स में धोखधडी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से सोना कुल वजन 20.660 ग्राम तथा चांदी कुल वजन 1.300 किलो ग्राम कीमती 266600 रूपये जप्त ।

महासमुन्द : घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.10.2023 को प्रार्थी फणेन्द्र सोनी पिता भागीरथी सोनी ग्राम तेन्दूकोना, महासमुन्द के द्वारा थाना तेन्दूकोना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा ग्राम तेन्दूकोना में जे.वी. ज्वेलर्स का दुकान है दिनांक 04.10.2023 को दुकान खोलकर बैठा था कि करीबन 11ः00 बजे दो व्यक्ति आये जिसमें से सफेद शर्ट वाला मुझे सोना चांदी खरीदना है कहकर अपने पास रखे सोने का दो नग गोल दाना दिखाया जिसे चेक करने पर सोना होना एवं उसके पास इसी प्रकार से सोने का गोल दाना वाला माला है कहकर उसके एक अन्य साथी जो नीला कलर का चेक शर्ट पहना था वह चांदी का अंगूठी छांटा और पहन लिया और बोला कि उसके पास इसी प्रकार के सोने के दानों से बना हुआ माला है जिसको मै आपके पास देकर उसके बदले जो सोना चांदी नगदी रकम देना चाहते हो दे देना तब मै उसकी बातो में आकर राजी हो गया और उसके द्वारा एक लाल रंग के प्रिंटेड रूमाल में बांधकर रखा हुआ सोने का माला है बोलकर मुझे दिया जिसे देखने पर सोना जैसा लगा उसके द्वारा मुझे विश्वास दिलाने पर उसकी बातों में आकर हडबडी में अपने दराज में रख लिया जिसके बाद उस माला के बदले में सामान एवं नगदी रकम खरीदने की बात बोलने पर मै उसे अपने दुकान से सोने एवं चांदी के आभूषण दिखाने लगा जिस पर उसके द्वारा सोने का 03 जोडी मंगलसूत्र, 06 नग ओम माला, 04 नग अंगूठी, 07 जोडी कान का सेकण्ड टाप्स कुल वजन 20.660 गा्रम कीमती करीबन 130000 रूपये एवं चांदी का 05 जोडी पायल, 02 नग फूल करधन, 03 नग हाफ करधन, 02 नग मंगलसूत्र, 04 नग चैन, 01 नग ब्रेसलेट, 04 नग छोटी बडी भगवान की मूर्तिया कुल वजन 1 किलो 300 ग्राम कीमती 131600 रूपये नगदी रकम 5000 रूपये जुमला कीमती 266600 रूपये को दोनों व्यक्ति मेरे साथ धोखाधडी कर सोना चांदी एवं नगदी रकम ले गये है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तेन्दूकोना में अपराध/धारा 420, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने घटना की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना तेन्दूकोना की टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय द्वारा चार टीम का गठन किया गया। जिसमें सभी टीमों के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया। सभी टीम को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों के मदद से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया गया और टीम प्रभारियों को छोटी सी छोटी जानकारी एकत्रित कर अज्ञात आरोपियों तक पहुचने हेतु हरसंभव प्रसाय करने निर्देशित किया गया।
कि मुखबिर से सूचना मिला कि इस प्रकार के उठाई गिरी करने वाले गिरोह भिलाई चरौदा में सक्रिय है जिसमे से एक व्यक्ति का हुलिया मिला जुलता है जिसका नाम सागर राठौर है टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका भिलाई, चरौदा में जाकर पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान सागर राठौर का घर का पता चला। टीम के द्वारा सागर राठौर घर के पास घेराबंदी किया गया जो पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) सागर राठौर पिता जीवन राठौर उम्र 25 वर्ष सा. आदर्श नगर जय स्तम्भ चौक चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग छ0ग0 का होना बताया ।

पुलिस पार्टी को देख भागने का कारण पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा जिस पर जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है। टीम के द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर अततः टूट गया और बताया कि ग्राम तेन्दूकोना महासमुन्द के जे.वी. ज्वेलर्स में छलपूर्वक धोखाधडी करना स्वीकार किया और बताया कि

मै और मेरा ससुर (02) सेवाराम सोलंकी पिता देवीदयाल सोलंकी उम्र 42 वर्ष साकिन आदर्श नगर जय स्तम्भ चौक चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग छ0ग0 के साथ मिलकर मोटर सायकल नीला कंलर के स्पेलैण्डर क्रमांक CG 04 DV 3417 में दिनांक 04.10.2023 को भिलाई से तेन्दूकोना महासमुन्द आकर जे.वी. ज्वेलर्स दुकान महासमुन्द में जाकर मेरे ससुर के द्वारा सोने का 02 नग गोल दाना दिखाकर और अपने पास सोना का माला है बताकर तथा माला को देकर सोने का 03 जोडी मंगलसुत्र, 06 नग ओम माला, 04 नग अंगुठी, 07 जोडी कान का सेकण्ड टॉफ एवं चांदी का 02 जोडी पायल, 02 नग फूल करधन, 03 नग हाफ करधन, 02 नग मंगलसूत्र , 04 नग चैन, 01 नग ब्रेसलेट, 04 नग छोटी व बडी मूर्ति, 01 चांदी का कछुआ छाप अंगुठी तथा रकम 5000 को छलपूर्वक धोखाधडी कर दुकानदार से लिये है और आपस में बाट लिये जिसमें से मेरे ससुर को सोना के 02 जोडी मंगलसुत्र, 04 नग ओम माला, 02 नग अंगुठी, 05 जोडी कान का सेकण्ड टॉप तथा चांदी के 03 जोडी पायल, 01 नग फुल करधन, 02 नग हाफ करधन, 02 नग मंगलसुत्र, 01 नग राम दरबार मूर्ति, 01 नग गणेश मूर्ति एवं नगदी रकम 5000 रूपये को बटवारे में अपने ससुर को दे दिया और मेरे हिस्से के सोनी/चांदी के आभूषण को अपने घर भिलाई में कमरे के अंदर अलमारी में छुपाकर रखा हुॅ। आरोपी सागर राठौर के बताये अनुसार दूसरे आरोपी सेवाराम सोलंकी के घर भिलाई चरौदा में जागर घर में घेराबंदी कर पकडा गया तथा सोने/चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम को भी जप्त किया गया।

टीम के द्वारा आरोपीयों के घर से सोना कुल वजन 20.660 ग्राम कीमती 130000 रूपये तथा चांदी कुल वजन 1.300 किलो ग्राम कीमती 131600 रूपये एवं नगदी रकम 5000 रूपये एवं मोटर सायकल कीमती 40000 रूपये कुल जूमला कीमती 306600 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना तेन्दूकोना में अपराध 86/23 धारा 420, 34 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।

आरोपी के द्वारा पूर्व मे भी अपने ससुर के साथ मिलकर थाना अकलतरा क्षेत्र एवं थाना तिल्दा क्षेत्र तथा अंगुल उड़ीसा में भी इसी प्रकार का छलपूर्वक धोखाधडी एवं चोरी की घटना को अंजाम दिये है ।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा श्री अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में थाना तेन्दूकोना प्रभारी निरीक्षक राणा सिंह ठाकुर, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, प्रआर. भुनेश्वर टंडन, मिनेश ध्रुव, आर. रवि यादव, शुभम पाण्डेय, विकास चन्द्राकर, संतोष सावरा, सौरभ तोमर, विजय जांगडे तथा थाना तेन्दूकोना की टीम के द्वारा की गई।

गिरफ्तार आरोपी - 

सागर राठौर पिता जीवन राठौर उम्र 25 वर्ष सा. आदर्श नगर जय स्तम्भ चौक चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग छ0ग0

सेवाराम सोलंकी पिता देवीदयाल सोलंकी उम्र 42 वर्ष साकिन आदर्श नगर जय स्तम्भ चौक  चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग छ0ग0

जप्त सम्पत्ति - 

सोने का 03 जोडी मंगलसूत्र, 06 नग ओम माला, 04 नग अंगूठी, 07 जोडी कान का सेकण्ड टाप्स कुल वजन 20.660 गा्रम कीमती करीबन 130000 रूपये ।
चांदी का 05 जोडी पायल, 02 नग फूल करधन, 03 नग हाफ करधन, 02 नग मंगलसूत्र, 04 नग चैन, 01 नग ब्रेसलेट, 04 नग छोटी बडी भगवान की मूर्तिया कुल वजन 1 किलो 300 ग्राम 

कीमती 131600 रूपये।

नगदी रकम 5000 रूपये।

01 नग मोबाईल।

कुल कीमती 306600 रूपये (तीन लाख छः हजार छः सौ रूपये)
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email